प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के सांसद कुँवर उज्ज्वल रमण सिंह आज अपने लोकसभा क्षेत्र की कोराँव विधानसभा का दौरा करेंगे। इस दौरान वे भगेसर में आयोजित विशाल कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे और पुरस्कार वितरित करेंगे।
कबड्डी प्रतियोगिता से पहले, सांसद कई परिवारों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। वे बेलहट, सेमरी बाघराय पांडेय का मडहा, खिलाड़ी पुरवा नीबी, खरिहानी और लेडीयारी सहित विभिन्न स्थानों पर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात करेंगे।
इस दौरे की जानकारी समाजवादी पार्टी के नेता प्रमोद मिश्र पयासी ने दी। उन्होंने बताया कि सांसद निर्वाचित होने के बाद से ही लगातार अपने क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं और क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान का प्रयास करते हैं।
