Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

बीती रात एक करोड़ की चोरी

 

sv news

गांव में चोरों से दहशत का माहौल

प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर थाना थरवई क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा चकशाह उर्फ मुहम्मदपुर में बीती रात में चोरों ने दीनानाथ शुक्ल पुत्र जमुना प्रसाद के घर को अपना निशाना बनाया दीनानाथ अपने घर पर सामने के कमरे में बीती रात 1:00 बजे से 4:00 बजे तक सोए हुए थे उसे समय दीनानाथ की मां पत्नी व पुत्र वधू जो सामने के कमरे में सो रही थी जब उपरोक्त व्यक्ति लगभग 4:00 बजे के बाद सो कर उठा तो देखा अंदर से प्रवेश दरवाजा बंद था जिससे शक होने पर घर का तहकीकात किया तो सभी घर के तले अलमारी बक्सों के ताले टूटे मिले व सारे सामान अस्त-व्यस्त बिखरा पड़ा था जिस वारदात की सूचना प्राथी द्वारा डायल 112 नंबर व थाना थरवई को अवगत कराया गया मामले को संज्ञान में लेते हुए नवागत एसीपी अरुण पराशर थाना प्रभारी थरवई संतोष पांडेय डाक स्क्वायड टीम विधि विज्ञान प्रयोगशाला उत्तर प्रदेश सरकार जॉन प्रयागराज की टीम पूरी तन्मयता से जांच में जुट गई लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि बीते तीन साल से चोर  हमारे गांव व बगल के गांव को अपना निशाना बना रहे हैं तीन साल पहले प्राथमिक विद्यालय में सोलर पैनल व अन्य सामग्री की चोरी ढाई साल बाद देवराज शुक्ला की पानी की मोटर की चोरी आज के लगभग एक साल पहले एक ही रात में राधेश्याम शुक्ल के यहां लगभग तीन लाख की चोरी बिहारी भारतीया निवासी उपरोक्त के यहां लगभग तीन लाख की चोरी बगल के ही गांव देवरिया में शारदा प्रसाद दुबे के यहां लगभग 2 लाख की चोरी एक ही रात में चोरों ने तीन घरों को अपना निशाना बनाया लेकिन आज तक एक भी चोरी की घटना का खुलासा नहीं हो पाया देखना है कि अब की बार चोरी की घटना का खुलासा होगा या अन्य घटनाओं की भांति यह भी कागज के पन्नों तक ही सिमट कर रह जाएगी इस घटना से क्षेत्रीय ग्रामीण में भय का माहौल बना हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad