प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के सराय ममरेज थाना क्षेत्र के सिरसा गांव के सामने बृहस्पतिवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब वरुणा नदी के पास सड़क पार करता एक विशाल अजगर दिखाई दिया। करीब 15 फीट लंबे अजगर को देखकर राहगीरों के होश उड़ गए। देखते ही देखते मौके पर हजारों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ बढ़ने से वारी-हडिया मार्ग पर घंटों यातायात बाधित रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बृहस्पतिवार सुबह करीब नौ बजे अजगर वरुणा नदी के पूर्वी किनारे से पश्चिमी किनारे की ओर सड़क पार कर रहा था। अजगर देखते ही लोग सहम गए। कुछ ही देर में सड़क पर जाम लग गया। शोरगुल के बीच अजगर पास ही नदी किनारे उगी झाड़ियों में जाकर छिप गया। ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन विशाल अजगर को देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। वन विभाग को सूचना दी गई, लेकिन सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक कोई भी वन कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे लोगों में नाराजगी देखी गई। इस दौरान सिरसा गांव के सचिन, साहब लाल समेत अन्य युवकों ने साहस दिखाते हुए अजगर को झाड़ियों से बाहर निकालकर बोरी में कैद कय। इसके बाद पुलिस की मदद से अजगर को सराय ममरेज थाने ले जाया गया। करीब तीन बजे के बाद वन विभाग के रेंजर प्रतापपुर थाने पहुंचे और अजगर को अपने साथ ले गए।
प्रयागराज: नदी किनारे दिखा 15 फीट का अजगर, देखने के लिए जुटी ग्रामीणों की भीड़
गुरुवार, दिसंबर 25, 2025
0
Tags
