Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के करीबी जेपी दुबे समेत तीन पर गैंगस्टर की कार्रवाई

SV News
पुलिस सांकेतिक फोटो

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के शाहा पीपलगांव निवासी जय प्रकाश दुबे उर्फ जेपी दुबे समेत तीन के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। यह माफिया अतीक अहमद का बेहद करीबी सदस्य बताया जा रहा है। यह अतीक के गिरोह में शामिल था और रंगदारी और जबरन भूमि पर कब्जा आदि का कार्य करता था। एयरपोर्ट थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने जेपी दुबे पुत्र हरि प्रसाद दुबे निवासी थाना सोंगरा थाना पंवारा जिला जौनपुर वर्तमान पता शाहा उर्फ पीपलगांव थाना एयरपोर्ट, इसके सहयोगी विकास पासी पुत्र स्व. लाला पासी निवासी शाहा उर्फ पीपलगांव थाना एयरपोर्ट और भैयालाल पुत्र दस्सू निवासी शाहा उर्फ पीपलगांव वर्तमान पता राजरूपपुर, गयासुद्दीनपुर थाना धूमनगंज के खिलाफ गैंगस्टर के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह के अनुसार रात्रि में गश्त के दौरान गोपनीय तरीके से सूचना मिली थी कि जेपी दुबे गैंग संचालित करता है। जिसका गैंग लीडर जेपी दुबे स्वयं है। वह अपने गिरोह के सदस्यों के माध्यम से समाज विरोध क्रिया कलापों में लिप्त है। भय और प्रलोभन देकर गरीब किसानों की जमीन पर जबरन अवैध प्लाटिंग का कार्य कर रहा है। सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से अतिक्रमण करके प्लाटिंग की जा रही है। समाज में आतंक बनाए रखने के लिए रंगदारी मांगने, मारपीट करने, अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को प्रताड़ित करने, हत्या का प्रयास करने आदि जघन्य अपराध किए जा रहे हैं।
थानाध्यक्ष के अनुसार इनका भय और आतंक इतना व्याप्त है कि जनता का कोई भी व्यक्ति इनके खिलाफ शिकायत और गवाही देने का साहस नहीं करता। इनके खिलाफ पूर्व में भी कई संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। समाज विरोधी क्रिया कलापों पर नियंत्रण के लिए जनता को भय और आतंक से मुक्त करने के लिए तीनों के खिलाफ गिरोह बंद की धारा के तहत मुकदमा दर्ज करने के लिए अनुमोदन भेजा गया था। उच्चाधिकारियों से अनुमोदन मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad