प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के सिविल लाइंस स्थित बस अड्डे के पास एक रेस्टोरेंट के बाहर बस हटाने को लेकर विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इसको लेकर देर रात तक हंगामा चलता रहा। पुलिस ने समझा बुझाकर किसी तरह से मामला शांत कराया। इस मामले में फूलपुर के पूर्व विधायक सईद अहमद के बेटे कवि अहमद समेत चार के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। रोडवेज बस स्टैंड के बगल खानसामा रेस्टोरेंट है। देर रात रेस्टोरेंट के सामने बस खड़ी थी। इसी बीच रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने उसे हटाने के लिए कहा तो विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि तभी पूर्व विधायक सईद अहमद का बेटा कवि अहमद पहुंचा और गालीगलौज करने लगा। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। सूचना पर सिविल लाइंस थाना प्रभारी रामाश्रय यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया। एक पक्ष ने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक के बेटे समेत अन्य लोगों ने मारपीट की है। इसी दौरान फायरिंग करने का भी आरोप लगाया गया। पुलिस ने किसी तरह समझा बूझकर मामला शांत कराया। बताया जा रहा है कवि अहमद ने जिस रॉकी सोनकर की पिटाई की वह भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री का भाई है। बृहस्पतिवार को भाजपा नेता के भाई की तहरीर पर कवि अहमद समेत उसके चार सहयोगियों पर केस दर्ज किया गया। दूसरी तरफ से रेस्टूरेंट के 20-25 अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ भी प्राथिमकी दर्ज कराई गई है।
