प्रयागराज (राजेश सिंह)। सपा की बागी विधायक पूजा पाल ने बृहस्पतिवार को सर्किट हाउस में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। कौशाम्बी के चायल सीट से सपा के टिकट पर 2022 में निर्वाचित पूजा पाल सर्किट हाउस में केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात करने पहुंचीं थीं। उन्होने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि सीएम योगी और केशव प्रसाद मौर्य उनके अभिभावक की तरह हैं। पूजा पाल ने कहा कि उनके पति बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के 18 साल बाद योगी सरकार में उन्हें न्याय मिला। जिसके चलते उन्होंने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी।
विधायक पूजा पाल ने कहा कि सपा से निष्कासन के बाद वह लगातार भाजपा के कार्यक्रमों में शिरकत करती रही हैं। बिहार में भी उन्होंने पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया था। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में भारी जीत के बाद पहली बार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज पहुंचे हैं। इसलिए उन्होंने भी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया है। वहीं बीजेपी पार्टी ज्वाइन करने के सवाल पर पूजा पाल ने कहा कि सही समय आने पर इस बारे में कोई फैसला लूंगी।
पूजा पाल ने 2027 का चुनाव किस सीट से लड़ेंगी इस सवाल को लेकर कहा है कि अभी तय नहीं किया है कि वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगी, लेकिन वरिष्ठ लोग ही यह तय करेंगे कि उन्हें कहां से चुनाव लड़ना है। चर्चा इस बात की जोरों पर है कि पूजा पाल अभी 2027 का चुनाव कहां से लड़ेंगी इसको लेकर भले ही पत्ते नहीं खोल रही हैं, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि अपनी पुरानी सीट शहर पश्चिमी से ही वह चुनाव मैदान में उतर सकती हैं।
गौरतलब है कि पूजा पाल उस वक्त सुर्खियों में आई थीं जब 25 जनवरी 2005 को शादी के महज नौ दिन बाद उनके पति बसपा विधायक राजू पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद उन्होने अतीक अहमद की राजनीतिक वर्चस्व को चुनौती दी। पहले अशरफ और फिर अतीक अहमद को विधानसभा चुनाव में पराजित कर उनकी राजनीति पर ग्रहण लगा दिया था।
