बढ़ता आतंकवाद और रोकने के उपाय पर मदरसा दारुल उलूम ख्वाजा गरीब नवाज मे संगोष्ठी
प्रयागराज (राजेश सिंह)। तकनीकी एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित आतंकवाद के विरुद्ध राष्ट्रीय जन जागरण कार्यक्रम के अंतर्गत मदरसा दारुल उलूम ख्वाजा गरीब नवाज में संगोष्ठी व आतंकवाद से राष्ट्र समाज व संस्कृति की रक्षा करने की शपथ का आयोजन किया गया।
मदरसा के प्रधानाचार्य मो.महमूद आलम ने कहा कि आतंकवाद की जड़े संपूर्ण विश्व में फैल चुकी हैं हम सब को एकत्र होकर इसका मुकाबला करना है आतंकवाद वर्तमान समय में पूरे विश्व में फैल चुका है आतंकवाद एक मानसिक बीमारी है जिसके प्रति जागरूक होना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है देश में फैलते आतंकवाद को आपसी विश्वास भाईचारे से समाप्त किया जा सकता है।
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविन्दर सिंह ने कहा कि आतंकवाद की जड़े संपूर्ण विश्व में फैल चुकी हैं हम सब को एकत्र होकर इसका मुकाबला करना है आतंकवाद रोकने के उपाय पर गंभीरता से छात्र-छात्राओं को सजग रहकर अपने आसपास हो रही गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए आसामाजिक तत्वों के बारे में प्रशासन व सरकार को अवगत कराना चाहिए।आतंकवाद देश व विश्व के लिए बहुत बड़ा खतरा है इसके लिए हम सभी को सजग सचेत होना पड़ेगा।
संस्था के अध्यक्ष आशीष रंजन जौहरी ने कहा आज आतंकवाद के कारण आपसी विश्वास और प्यार की भावना लोगों में कम होती जा रही है। यह कार्य चंद् लोगों का है परंतु सभी लोग इसमें बदनाम होते हैं। अनेकता में एकता हमारे देश की विशेषता है और इसे हमें हर हाल में बनाए रखना पड़ेगा।
बढ़ता आतंकवाद और रोकने के उपाय पर मदरसा के छात्रों,शिक्षकों प्रधानाचार्य ने बढ़ चढ़कर संगोष्ठी मे विस्तार से खुले मन से अपने विचार रखते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का उद्देश्य देश में फैलते आतंकवाद और आपसी विश्वास बहाल करने पर है। कार्यक्रम का संचालन सौरभ यादव ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरदार पतविंदर सिंह,आशीष रंजन जौहरी,सौरभ यादव,क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज प्रशासन सुरेंद्र यादव,मो.मसूद आलम,मो.गुलाम जीलानी, मो.सफीरूल हक,कौनैन आलम नूरी,मो.अहमद रजा,इश्तियाक अहमद,मो. काजिम पाशा,गुलाम यजदानी,मो.जलीम,मो.नसीम, मो.आसिफ,हरमनजी सिंह सहित कई स्वयंसेवक- राष्ट्रभक्त उपस्थित रहे।
