मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। टोंस नदी पुल के पास बुधवार की देर रात करीब 1 बजे दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस भीषण दुर्घटना में दोनों ट्रकों के चालक घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, एक खाली ट्रक करछना से कोहड़ार की ओर आ रहा था। इसे सलमान नामक चालक चला रहा था। वहीं, दूसरा ट्रक भारतीय खाद्य निगम का चावल लोड कर प्रयागराज की ओर जा रहा था। इस ट्रक का चालक भडेवरा निवासी सूरज यादव था। टक्कर के बाद दोनों चालकों को गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल इलाज के लिए स्वरूपरानी अस्पताल, प्रयागराज भेजा गया है। दुर्घटनास्थल से दोनों क्षतिग्रस्त ट्रकों को सड़क से हटाकर किनारे कर दिया गया है, ताकि यातायात सुचारु रूप से चल सके।
