Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

माघ मेले से गंगा एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरेंगे वाहन, आसान होगा प्रयागराज-मेरठ का सफर

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। मेरठ से प्रयागराज के बीच बन रहे देश के सबसे बड़े गंगा एक्सप्रेसवे पर माघ मेले के दौरान वाहन फर्राटा भरेंगे। एक्सप्रेसवे का काम अंतिम पड़ाव पर है। तीसरे चरण का 10 से 15 फीसदी काम ही बाकी है। वहीं शासन ने 31 दिसंबर तक एक्सप्रेसवे का काम हर हाल में पूरा करने की समय सीमा जारी कर दी है। इस महत्वपूर्ण परियोजना के तहत चौथे चरण का काम उन्नाव के आंशिक भाग से रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज के सोरांव स्थित जूड़ापुर दांदू तक पूरा हो गया है। गंगा एक्सप्रेसवे बनाने का काम कर रहे यूपीडा के अधिकारियों का कहना है कि तीसरे चरण के काम में थोड़ी परेशानी आने की वजह से दिसंबर में इसका निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है। छह लेन के एक्सप्रेसवे का निर्माण हुआ है लेकिन आवश्यकता पड़ने पर इसे आठ लेन भी किया जा सकता है। 594 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का काम दो नवंबर 2022 को शुरू हुआ था। एक्सप्रेसवे के काम को चार चरणों में बांटा गया। इनमें चौथे चरण के तहत उन्नाव से प्रयागराज तक कुल 156.847 किलोमीटर का काम हो गया है। परियोजना की कुल लागत पांच हजार 626 करोड़ रुपये है। गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के 12 जिलों (मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज) से होकर गुजरेगा और यह लगभग 518 गांवों को जोड़ेगा। इससे इन जिलों के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी और विकास के अवसर मिलेंगे। यह एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक लगभग 594 किमी लंबा है और कई इंटरचेंज व सर्विस रोड के साथ छह लेन का बनाया जा रहा है। 
सोरांव तहसील के पश्चिमनारा, पूरबनारा, जलियासई, सराय मदन सिंह उर्फ चांटी तरती, गिरधरपुर गोडवा, सराय भारत उर्फ होलागढ़, सराय हरीराम, परसूपुर नारी, मालापुर, फतेहपुर तालुका सहावपुर, कमलापुर जलालपुर, सरायनंदन उर्फ समसपुर, लखनपुर करन, रोही, खेमकरनपुर, सराय अर्जुन उर्फ हरिमडिला, जूड़ापुर दांदू, बारी, माधोपुर मलाक चतुरी में 15 किलोमीटर तक यह एक्सप्रेवे गुजरेगा।
गंगा एक्सप्रेसवे पर यात्रियों की सुविधा के लिए पेट्रोल पंप, रेस्टोरेंट, चिकित्सा सुविधा, अग्निशमन केंद्र, विश्राम स्थल, पुलिस चौकी और ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन जैसी कई आधुनिक सुविधाएं रहेंगी। साथ ही इसमें 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी (शाहजहांपुर में) और औद्योगिक विकास के लिए लॉजिस्टिक्स पार्क भी बनाए जाएंगे जिससे आवागमन आसान होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
शाहजहांपुर क्षेत्र से गुजरने वाले 3.5 किमी एक्सप्रेसवे को हवाई पट्टी के रूप में तैयार किया गया है। यहां वायुसेना के लड़ाकू विमान दिन व रात दोनों समय उतर सकेंगे। लड़ाकू विमान यहां पूर्वाभ्यास भी कर सकेंगे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से हवाई पट्टी के दोनों किनारों पर 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

चौथे चरण के तहत सड़क निर्माण का काम पूरा हो चुका है। 31 दिसंबर तक छह लेन के गंगा एक्सप्रेसवे का काम पूरा हो जाएगा। माघ मेले के दौरान एक्सप्रेसवे शुरू होने की संभावना है। आवश्यकता पड़ने पर एक्सप्रेसवे को आठ लेन भी किया जा सकता है। - मनोज कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता, यूपीडा, प्रयागराज

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad