मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के दर्जियान वार्ड में शुक्रवार की रात संतलाल पर हुए घातक हमले के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस की जांच में आया है कि नातिन ने ही प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर नाना पर सिलबट्टे से हमला किया था। सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि थाना कछवां के कस्बा क्षेत्र से एक व्यक्ति के सिर पर प्रहार से चोट आने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और प्राप्त तहरीर के आधार पर प्रथनिकी दर्ज कर लिया गया। गहनता से प्रत्येक पहलू पर जांच की गयी तो ज्ञात हुआ कि घायल व्यक्ति अपनी नातिन के साथ मकान में निवास करते थे। सीओ ने बताया कि नातिन का किसी व्यक्ति से प्रेम प्रसंग होने के कारण नाना द्वारा बार-बार विरोध किया जाता था। शुक्रवार को विरोध के कारण नातिन द्वारा अपने नाना के सिर पर सिलबट्टे के लोढ़े से प्रहार कर दिया। जिसे नातिन ने पूछताछ में स्वीकार भी किया है। घायल नाना ट्रामा सेंटर वाराणसी में गंभीर अवस्था मे हैं और इलाज चल रहा है। नातिन को हिरासत में लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था कायम है।
