प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली 24 वर्षीय छात्रा रिया पांडेय की सोमवार देर रात संदिग्ध दशा में मौत हो गई। वह हास्टल के कमरे में फंदे पर लटकी मिली, जिसे उतारकर लाइब्रेरी संचालक समेत दो युवक बेली अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने मृत बताया तो छात्रा को छोड़कर भाग गए।
लाइब्रेरी संचालक गर्ल्स हास्टल में कैसे पहुंचा?
अस्पताल कर्मियों ने पुलिस को बताया तो खलबली मच गई। पुलिस ने किसी तरह परिवार वालों को खबर दी। बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिरकार छात्रा के आत्मघाती कदम की जानकारी लाइब्रेरी संचालक को कैसी हुई। उसने देर रात गर्ल्स हास्टल के भीतर कैसे प्रवेश किया और फिर पुलिस को खबर क्यों नहीं दी। पुलिस छात्रा के मोबाइल और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
प्रतापगढ़ के मानिकपुर कुंडा की रहने वाली थी
बताया गया है कि प्रतापगढ़ के मानिकपुर कुंडा थाना क्षेत्र के अत्तामऊ बजहा गढ़ी गांव निवासी सुशील कुमार पांडेय की बेटी रिया यूपीएसी की तैयारी करती थी। उसने करीब दो माह पहले कैंट थाना क्षेत्र के राजापुर स्थित हास्टल में किराए पर कमरा लिया था। वहीं पर अकेले रहती थी।
लाइब्रेरी संचालक व दो लोग पहुंचे हास्टल
रिया राजापुर में ही स्थित एक लाइब्रेरी में पढ़ने भी जाती थी। कहा गया है कि सोमवार देर रात रिया फंदे पर लटक गई। थोड़ी देर बाद लाइब्रेरी संचालक सहित दो लोग छात्रा के कमरे में पहुंचे। छात्रा को फंदे से उतारकर बेली अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत बताया तो छोड़कर भाग निकले।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का स्पष्ट होगा कारण
इंस्पेक्टर कैंट सुनील कुमार का कहना है कि कोचिंग संचालक सहित दो लोग छात्रा को अस्पताल ले गए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण साफ होगा। दूसरे तथ्यों की भी जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक परिवार वालों ने कोई आरोप नहीं लगाया है।
