मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर जिले में बुधवार को संरक्षित पशुओं से लदा ट्रक ड्रमंडगंज देवघाट मार्ग पर देवहट गांव स्थित संतोषी माता मंदिर के पास टेसुआ नाला पुलिया पर पलट गया। ट्रक प्रयागराज जिले के देवघाट की ओर से आ रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक तेज रफ्तार ट्रक कार से टकराते हुए पलट गया। दुर्घटना के बाद कार और ट्रक चालक मौके से भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी। इस दौरान 14 संरक्षित पशु मरे हुए मिले। पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुटी है।
