प्रयागराज (राजेश सिंह)। नैनी पुलिस टीम ने मंगलवार को चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की पहचान सूरज निषाद पुत्र जीत लाल निषाद, निवासी दूरवाणी नगर ए.डी.ए. नैनी, प्रयागराज के रूप में हुई है। उसे थाना नैनी से पकड़ा गया।
यह गिरफ्तारी वादी प्रशांत कुमार मिश्रा पुत्र स्व. दिनेश चंद्र मिश्रा, निवासी 96/3 लेबर कॉलोनी, थाना नैनी, प्रयागराज की तहरीर पर की गई। नैनी थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नियमानुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त सूरज निषाद ने बताया कि वह अपने शौक पूरे करने और अपना खर्च चलाने के लिए चोरी करता है। गिरफ्तार अभियुक्त सूरज निषाद की उम्र लगभग 26 वर्ष है। वह जीत लाल निषाद का पुत्र है और दूरवाणी नगर ए.डी.ए. नैनी, जनपद प्रयागराज का निवासी है।
पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक हल्के नीले रंग की पैशन मोटरसाइकिल बरामद की है, जिसका पंजीकरण संख्या न्च्70।थ्3178 है। अभियुक्त सूरज निषाद का आपराधिक इतिहास भी है। उसके खिलाफ नैनी, कीडगंज और औद्योगिक क्षेत्र थानों में विभिन्न धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमे शामिल हैं।
इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थाना नैनी के प्रभारी निरीक्षक बृजकिशोर गौतम, उपनिरीक्षक बलिराम कुमार और कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार शामिल थे।
