पुलिस ने 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज की, मेडिकल कराया
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के खीरी थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला से मारपीट और नकदी लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पीड़ित महिला का शाम को कोरांव सीएचसी में मेडिकल परीक्षण कराया गया।
यह घटना खीरी थाना अंतर्गत नीबी गांव की है। निर्मला देवी, पत्नी स्वर्गीय बिजेंद्र सिंह चौहान, सुबह अपने घर पर काम कर रही थीं। आरोप है कि इसी दौरान गांव के कुछ लोग उनके घर में घुस गए और झोले में रखी नकदी लेकर भागने लगे।
जब महिला ने शोर मचाया और उनका पीछा करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला के बेटे विदेश में रहते हैं, जिसका फायदा उठाकर आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
घटना के बाद, पीड़ित महिला कुछ ग्रामीणों के साथ ई-रिक्शा से थाने पहुंचीं और अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उनके प्रार्थना पत्र के आधार पर उन्हें मेडिकल जांच के लिए होमगार्ड के साथ सीएचसी कोरांव भेजा। तहरीर के अनुसार, राजा, उसकी पत्नी, दामाद और बेटी सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीड़ित महिला के मुताबिक अभी तक कोई भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। इससे पीड़ित महिला भयभीत है और उन्होंने जमुनापार के पुलिस उपायुक्त से आरोपियों के खिलाफ निष्पक्ष और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
