Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर लेखपालों के विरूद्ध की गयी कार्रवाई: जिलाधिकारी

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 114 प्रकरण सुनवाई के लिए आए, जिनमें से 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण सुनिश्चित किया गया। श्री विनोद कुमार निषाद निवासी करेलाबाग के वृद्धावस्था संबंधी प्रार्थना पत्र पर तत्काल रिपोर्ट लगवाकर निस्तारित कराया गया।

तहसील करछना में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 102 प्रकरण सुनवाई के लिए आए, जिनमें से 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण सुनिश्चित किया गया। तहसीलदार बारा के द्वारा जिलाधिकारी को प्रेषित आख्या में अवगत कराया गया है कि शिकायतकर्ता ओमनारायण पाण्डेय, ग्राम प्रधान सरसेड़ी एवं रामगोपाल के द्वारा चकमार्ग खाते की भूमि से अवैध कब्जा हटाने की शिकायत की गयी। राजस्व निरीक्षक द्वारा जांच करायी गयी। राजस्व निरीक्षक द्वारा अपनी आख्या में उल्लेख किया गया है कि स्थलीय अभिलेखीय जांचोपरान्त शिकायतकर्ता व अन्य संभा्रंत व्यक्तियों की उपस्थिति में चकमार्ग खाते की भूमि से कब्जा हटवा दिया गया है तथा शिकायकर्ता संतुष्ट है।  उपजिलाधिकारी फूलपुर ने लेखपाल अनन्त कुमार सिंह-क्षेत्र नेवादा, तहसील फूलपुर एवं सर्वेश कुमार-लेखपाल उस्तापुर महमूदाबाद, तहसील फूलपुर के द्वारा समाधान दिवस में बार-बार शिकायती प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किए जाने के बावजूद भी गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न कराये जाने एवं आईजीआरएस के प्रकरणों में गुणवत्ता निस्तारण आख्या नहीं लगाये जाने तथा कार्यों में घोर लापरवाही एवं उदसीनता बरतने पर कृत्य की भर्त्सना करते हुए ‘‘प्रतिकूल प्रविष्टि’’ प्रदान की है। तहसीलदार कोरांव ने लेखपाल शिव कुमार पटेल-ग्राम कुकरहटा, तहसील कोरांव के द्वारा बिना पूर्व सूचना/अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित रहने और उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गए निर्देशों को गम्भीरता से नहीं लेने और न ही अपने हल्के में निवास करने के कारण अग्रिम आदेश तक उनका वेतन अदेय करने तथा अधोहस्ताक्षरी के समक्ष तीन दिवस के अंदर उपस्थित होकर अपना लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

डीएम ने विगत तहसील दिवस के 51 निस्तारित प्रकरणों का 17 जिला स्तरीय अधिकारियों से कराया परीक्षण

प्रयागराज। सोमवार को तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा विगत तहसील दिवस के निस्तारित प्रकरणों में से रैण्डम आधार पर 51 निस्तारित प्रकरणों का परीक्षण 17 जिला स्तरीय अधिकारियों से कराया गया, जिसमें 08 ऐसे प्रकरण पाये गये जो जिला स्तरीय अधिकारियों के परीक्षण में शिकायतकर्ताओं से असंतोषजनक फीडबैक प्राप्त हुआ।

शिकायत के कम में सदाकत अली, सफाई नायक, वार्ड संख्या-16, नगर निगम,रितू सिंह लेखपाल, सदर. सुशील शुक्ला, लेखपाल, सदर. राकेश कुमार, कर अधीक्षक, जोन-06 नगर निगम, विनय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष एयरपोर्ट द्वारा सरसरी तौर पर बिना प्रकरण निस्तारण किये ही आख्या प्रस्तुत की गयी है। (प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत किया जाय) शिकायत के क्रम में रामलखन, सफाई नायक वार्ड नम्बर-17 दारागंज नगर निगम, संजय कुमार, सफाई नायक, जोन-3, महेश मिश्रा, लेखपाल सदर बिना निस्तारण किये असंतोषजनक आख्या प्रस्तुत की गयी है। (विभागीय कार्यवाही निर्गत किया जाय) उक्त के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा यह निर्देश दिया गया कि जिन अधिकारी कर्मचारियों ने सरसरी तौर पर सतही व असंतोषजनक आख्या प्रस्तुत की है जिस हेतु 03 कार्मिको को विभागीय कार्यवाही एवं 05 कार्मिको को प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत किया जाय।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad