मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। बीमारी के चलते मांडा के पत्रकार संदीप मिश्रा के सेवानिवृत्त शिक्षक पिता राज कुमार मिश्रा (74)का निधन हो गया। निधन के बाद अंतिम संस्कार में मौजूद तमाम पत्रकारों व गणमान्य लोगों ने गतात्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।
मांडा क्षेत्र के महेवॉ कला गाँव निवासी पत्रकार संदीप मिश्रा के पिता राजकुमार मिश्रा (74) की तबियत बुधवार को अचानक खराब हुई। परिजन उनको प्रयागराज के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करा रहे थे, लेकिन गुरुवार सुबह लगभग आठ बजे उनकी मौत हो गयी। वे 2014 में प्राथमिक विद्यालय से प्रधानाध्यापक के पद से सेवानिवृत्त होकर इन दिनों धार्मिक कार्यों में लगे थे तथा प्रतिदिन गंगास्नान करते थे। निधन के बाद शव गाँव आने पर तमाम क्षेत्रीय पत्रकारों, शिक्षकों व गणमान्य नागरिकों ने उनके आवास पर जाकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए परिजनों को सहनशक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। उनका अंतिम संस्कार महेवॉ कला गंगा घाट पर किया गया। अंतिम संस्कार में गंगाघाट पर पत्रकार दीन दयाल द्विवेदी, नीरज मिश्रा, मुकेश उपाध्याय, रवि गुप्ता, अमन मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, शशि भूषण द्विवेदी, रामलाल बिंद, कमलेश सिंह आदि के अलावा नगर पंचायत भारतगंज चेयरपर्सन प्रतिनिधि आमिर शकील टंकी, आधा दर्जन ग्राम प्रधान, शिक्षक, बीडीसी व तमाम लोग मौजूद रहे।
