मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। काफी प्रयास के बाद मिर्जापुर जनपद के सिंचाई अधिकारियों ने उपरौध राजबहा में पानी छोड़ा, लेकिन नहर की साफ सफाई न होने से बदौआ माइनर से संबंधित बदौआ सहित तमाम गांवों तक नहर का पानी न पहुँच पाने से किसान परेशान हैं।
मांडा दक्षिणी पहाड़ी भूभाग के बदौआ गाँव निवासी किसान बिंदू प्रसाद सिंह, विनोद कुमार सिंह, सुरेश कुमार सिंह, राजाराम सिंह, संतोष कुमार सिंह, बैजनाथ सिंह, पिंटू शुक्ल आदि तमाम किसानों ने बताया कि मझिगवां माइनर से पत्थर न हटने और बदौआ माइनर की साफ सफाई न होने से बदौआ, मझिगवां सहित गांवों तक उपरौध राजबहा से संबंधित बदौआ व मझिगवां माइनर से पानी नहीं पहुंच पा रहा है। किसानों का आरोप है कि पिछले तीन वर्षों से बदौआ व मझिगवां माइनर की सफाई ठीक से न होने से तमाम गांवों के किसानों को सिंचाई या गेहूं के पलेवा के लिए इन माइनरों से पानी नहीं पहुंच पाता। बदौआ व मझिगवां माइनर के टेल पर बसे गांवों तक नहर का पानी कभी भी पहुंच ही नहीं पाता। एक तरह नहर की समुचित साफ सफाई न होना तथा दूसरी ओर पहले पड़ने वाले गांवों के तमाम किसान नहर काटकर नहर में आया पानी आगे आने ही नहीं देते, जिससे बदौआ, मझिगवां सहित तमाम गांवों की खेती असिंचित ही रह जाती है। दोनों नहरों की साफ सफाई हेतु दो महीने पहले ही किसानों ने उपरौध राजबहा के सिंचाई अधिकारियों को ज्ञापन दिया था, लेकिन आश्वासन के बाद भी सिंचाई अधिकारियों ने नहरों की समुचित साफ सफाई नहीं करायी, जिससे नहर में पानी आने पर भी इसका लाभ सैकड़ों किसानों को नहीं मिल पा रहा है।