माण्डा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। भीषण ठंडी और शीतलहर के चलते असहायों और जरूरतमंदो को ऊनी कपड़े और कम्बल वितरण करके लोगों की सेवा कर रहे समाजसेवी विजय द्विवेदी इनदिनों माण्डा क्षेत्र के लोगो की तकलीफ दूर कर रहे है। हर वर्ष सैकड़ो लोगों को धार्मिक यात्रा के अलावा लगन बारात में कन्याओं को उपहार और उचित धनराशि देकर भी जनकल्याण का कार्य करते रहते हैं।
माण्डा खास निवासी युवा समाजसेवी विजय द्विवेदी धार्मिक, सामाजिक कार्याे में हमेशा बढ़चढ़कर हिस्सा लेते रहते हैं। इसी क्रम में आज माण्डा हरिजन बस्ती और कोल बस्ती में जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किया। समाजसेवी के इस नेक कार्य की प्रशंसा लोगों में खूब हो रही है।
