प्रयागराज में 1393 लीटर अवैध शराब बरामद
प्रयागराज (राजेश सिंह)। जनपद के यमुनानगर अंतर्गत करछना पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को भीरपुर स्टेशन मार्ग पर स्थित एक कम्पोजिट मदिरा की दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान कुल 1393.66 लीटर शराब और बीयर बरामद की गई, जिसमें 27.04 लीटर अपमिश्रित शराब शामिल थी।
पुलिस ने मौके से अपमिश्रित शराब बेचने के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान आशीष सिंह (उम्र करीब 28 वर्ष), पुत्र विजय कुमार सिंह, निवासी कोरई, थाना कुंडा, बाघराय, जनपद प्रतापगढ़, और राघवेंद्र प्रताप सिंह (उम्र करीब 34 वर्ष), पुत्र अनिल कुमार सिंह, निवासी सिंधनी, थाना सांगीपुर, जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है। दोनों अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में पकड़ी गई शराब और बीयर को जब्त कर बड़ी कार्रवाई की है।
पूछताछ के दौरान, अभियुक्तों आशीष सिंह और राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वे अधिक लाभ कमाने के लिए दुकान में बिक्री के लिए आई शराब की बोतलों से शराब निकालकर बेचते थे। इस संबंध में थाना करछना में मुअसं-019/2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम और 274/318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
काफी समय से चल रहा था कारोबार
थाना प्रभारी के मुताबिक काफी समय से कंपोजिट शराब की दुकान में यह कारोबार चल रहा था। जिसकी सूचना मिलने के बात गठित आबकारी और करछना पुलिस ने पहुंचकर छापेमारी करते हुए यह कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि अभी यह कार्रवाई थाना क्षेत्र में चलती रहेगी।
