Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

कमर्शियल चालकों को मुफ्त नेत्र जांच, मोतियाबिंद सर्जरी

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में सड़क सुरक्षा और चालकों की बेहतर दृष्टि सुनिश्चित करने के लिए ।ैळ आई हॉस्पिटल ने श्ड्राइवर दृष्टि अभियानश् शुरू किया है। इस अभियान के तहत देशभर के कमर्शियल चालकों को निःशुल्क नेत्र जांच और पात्र मरीजों को मुफ्त मोतियाबिंद सर्जरी की सुविधा मिलेगी। यह अभियान 11 जनवरी 2026 से 11 फरवरी 2026 तक चलेगा।

एएसजी आई हॉस्पिटल्स का उद्देश्य ऑटो, टैक्सी, बस और ट्रक चालकों की नियमित नेत्र जांच के माध्यम से सुरक्षित ड्राइविंग को बढ़ावा देना और सड़क दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करना है। इस अभियान में सभी वाणिज्यिक चालकों के लिए मुफ्त नेत्र जांच उपलब्ध है।

शुरुआती चरण में, 385 योग्य कमर्शियल चालकों को निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी की सुविधा प्रदान की जाएगी। ये सर्जरी एएसजी के ऑर्गेनिक सेंटर्स में की जाएंगी।

निःशुल्क सर्जरी पैकेज में बेसिक मोतियाबिंद सर्जरी (स्टैंडर्ड लेंस सहित), बायोमेट्री जांच, सर्जरी के बाद की दवाइयां और सुरक्षा चश्मा शामिल हैं। यह योजना विशेष रूप से कमर्शियल चालकों के लिए है; निजी ड्राइवर इसके पात्र नहीं होंगे।

पात्रता के लिए वैध कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस या ओला, उबर व रैपिडो अथवा किसी मान्यता प्राप्त कैब एजेंसी की आईडी अनिवार्य है। चालक एएसजी के 180 से अधिक केंद्रों पर अपॉइंटमेंट लेकर या सीधे वॉक-इन के माध्यम से अपनी जांच करा सकते हैं। केंद्र पर आधार कार्ड, कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी और प्रिस्क्रिप्शन फॉर्म जमा करना आवश्यक होगा।

आवश्यकता पड़ने पर, अपग्रेडेड लेंस विकल्प भी निर्धारित छूट के साथ उपलब्ध कराए जाएंगे। एएसजी आई हॉस्पिटल की ओर से डॉ. फरनाज कौसर, डॉ. प्रशांत कुमार और डॉ. मधुमिता प्रसाद ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान चालकों की आंखों की सुरक्षा के साथ-साथ सड़क सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।उन्होंने बताया कि इस पहल से हजारों चालकों को बेहतर दृष्टि और सुरक्षित जीवन जीने में मदद मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad