वडोदरा। पूर्व भारतीय क्रिकेटर जैकब मार्टिन ने तड़के मंगलवार को यहां वडोदरा जिले में अपनी लग्जरी एसयूवी चलाते हुए कथित तौर पर शराब के नशे में सड़क किनारे खड़ी तीन कारों में टक्कर मार दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि हादसे के कुछ घंटे बाद 53 वर्षीय मार्टिन को हिरासत में लिया गया।
मार्टिन ने भारत के लिए 10 वनडे मैच खेले हैं। पुलिस ने बताया कि बड़ौदा के पूर्व बल्लेबाज मार्टिन रात करीब 2रू30 बजे अकोटा इलाके की पुनीत नगर सोसाइटी के पास अपनी लग्जरी एसयूवी चला रहे थे, तभी नशे की हालत में वाहन से नियंत्रण खो बैठे और एक घर के बाहर खड़ी तीन कारों से जा टकराए।
अकोटा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने पीटीआई को यह जानकारी दी। क्षतिग्रस्त कारों के मालिक की शिकायत के आधार पर पूर्व क्रिकेटर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत लापरवाही और शराब पीकर वाहन चलाने से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मार्टिन की एमजी हेक्टर कार को जब्त कर लिया है।
विवादित है इतिहास
रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा की कप्तानी कर चुके मार्टिन का विवादों से पुराना नाता है। वह पहले भी कानूनी पछड़ों में पड़ चुके हैं। साल 2011 में उन्हें दिल्ली पुलिस ने मानव तस्करी के मामले में पकड़ा था। ताजा मामले ने उनके विवादित चरित्र में एक और अध्याय जोड़ा है।
जो रूट और हैरी ब्रूक के शतकों के दम इंग्लैंड ने श्रीलंका में जीती वनडे सीरीज
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कप्तान हैरी ब्रूक के नाबाद 136 रन और जो रूट के नाबाद 111 रनों की पारियों के दम पर इंग्लैंड ने मंगलवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में श्रीलंका को 53 रनों से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की है। ये मार्च 2023 के बाद घर से बाहर उसकी पहली वनडे सीरीज जीत है।
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 357 रन बनाए। श्रीलंकाई टीम 46.4 ओवरों में 304 रनों पर ही ढेर हो गई। उनके लिए पवन रत्नानायके ने 121 रनों की शतकीय पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
श्रीलंका की दमदार शुरुआत
358 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका को पाथुम निसंका और कामिल मिसारा ने तेज शुरुआत दी। मिसारा 17 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 22 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट छठे ओवर की पहली गेंद पर 48 के कुल स्कोर पर गिरा। कुसल मेंडिस को 85 रनों के कुल स्कोर पर जेमी ओवरटन ने आउट कर दिया। वह 20 रन ही बना सके। निसंका ने अर्धशतक पूरा कर लिया था और इसके बाद ही वह आउट हो गए। 10वें ओवर की पहली गेंद पर ओवरटन ने ही उन्हें अपना शिकार बनाया। निसंका ने 25 गेंदों पर 50 रन बनाए जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे।
लड़खड़ा गई पारी
अच्छी शुरुआत के बाद कुछ विकेट लगातार गिरने से मेजबान टीम की पारी लड़खड़ा गई। कप्तान चरिथ असालंका 13 रन ही बना सके। जानिय लियानागे ने 22 रन बनाए और वह रन आउट हुए। धनंजय डी सिल्वा को नौ के निजी स्कोर पर विल जैक्स ने आउट किया। इस बीच पवन अपनी पारी खेल रहे थे, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते जा रहे थे।
दुनिथ वेलालेगे (22), वानिंदु हसारंगा (9), जैफ्री वैंडरसे (14) जल्दी-जल्दी आउट हो गए। पवन तेजी से रन बना रहे थे लेकिन जीत अब अकेले उनके बस की बात नहीं थी। 47वें ओवर की चौथी गेंद पर सैम करन ने उन्हें बोल्ड कर इंग्लैंड को जीत दिलाई।
इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाजी
इससे पहले, इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने शानदार काम किया। लेग स्पिनर रेहमान अहमद, बेन डकेट के साथ पारी की शुरुआत करने आए। दोनों की ये जोड़ी इंग्लैंड को तेज शुरुआत नहीं दे सकी। सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर डकेट 17 गेंदों पर सात रन बनाकर आउट हो गए। उनको डी सिल्वा ने आउट किया। 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर रेहान अहमद भी आउट हो गए। उन्हें हसारंग ने अपना शिकार बनाया। उन्होंने 37 गेंदों पर 24 रन बनाए जिसमें तीन चौके शामिल रहे।
रूट ने फिर जैकब बैथल के साथ पारी को संभाला और रन गति भी बढ़ाई। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी की। बैथल 72 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 65 रन बनाने में सफल रहे, लेकिन इसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाजों को विकेट नहीं मिला। रूट और ब्रूक ने 191 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
