Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

अंडर-19 वर्ल्डकप; भारत ने जिम्बाब्वे को 204 रन से हरायारूविहान का शतक

sv news

वैभव सूर्यवंशी की फिफ्टी; कप्तान आयुष म्हात्रे ने 3 विकेट लिए

बुलावायो। अंडर-19 वर्ल्ड कप के सुपर-6 स्टेज में भारत ने जिम्बाब्वे को 204 रन से हरा दिया। बुलवायो में मंगलवार को पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 352 रन बनाए। जिम्बाब्वे 148 रन पर ही ऑलआउट हो गया। विहान मल्होत्रा ने शतक लगाया। वहीं कप्तान आयुष म्हात्रे और उधव मोहन ने 3-3 विकेट लिए।

क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे ने बॉलिंग चुनी। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 23 गेंद पर टूर्नामेंट की तीसरी सबसे तेज फिफ्टी लगाई। विहान मल्होत्रा ने 109 और अभिज्ञान कुंडु ने 61 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए ततेंदा चिमुगोरो ने 3 विकेट लिए। पनाशे मजाई और कप्तान सिम्बाराशे मुद्जेंगेरेरे को 2-2 विकेट मिले। ध्रुव पटेल ने 1 विकेट लिया।

भारत के लिए गेंदबाजी में उधव मोहन और कप्तान आयुष म्हात्रे ने 3-3 विकेट लिए। आरएस अम्ब्रिश को 2 विकेट मिले। हेनिल पटेल और खिलन पटेल ने 1-1 विकेट लिया। जिम्बाब्वे के लिए लीरॉय चिवाउला ने 62 रन बनाए। कियान ब्लिग्नॉट ने 37 और ततेंदा चिमुगोरो ने 29 रन की पारी खेली। बाकी कोई भी बैटर 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतः आयुष म्हात्रे (कप्तान), आरोन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), वेदांत त्रिवेदी, आरएस अम्ब्रिश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, उधव मोहन।

जिम्बाब्वेः सिम्बाराशे मुद्जेंगेरेरे (कप्तान), नाथानियल ह्लाबंगाना (विकेटकीपर), ध्रुव पटेल, कियान ब्लिगनॉट, ब्रैंडन सेंजरे, लीरॉय चिवाउला, माइकल ब्लिगनॉट, ताकुद्ज्वा माकोनी, ततेंदा चिमुगोरो, पनाशे मजई, वेबस्टर माधिधी।

पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा भारत 

सुपर-6 स्टेज में पहला मैच जीतकर भारत ने ग्रुप-2 के पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजिशन भी हासिल कर ली। ग्रुप स्टेज की 2 जीत और सुपर-6 स्टेज की एक जीत से टीम के 6 पॉइंट्स हो गए। इंग्लैंड इतने ही पॉइंट्स लेकर दूसरे नंबर है, क्योंकि उनका रन रेट भारत से कमजोर है। पाकिस्तान 4 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। टीम 1 फरवरी को अपना आखिरी मैच भारत से ही खेलेगी।

उधव मोहन ने 2 विकेट लेकर मैच खत्म किया

तेज गेंदबाज उधव मोहन ने 38वें ओवर की पहली और चौथी गेंद पर विकेट लेकर जिम्बाब्वे को ऑल आउट कर दिया। टीम 148 रन ही बना सकी।

जिम्बाब्वे के कप्तान आउट

जिम्बाब्वे ने 37वें ओवर में 7वां विकेट भी गंवा दिया। ओवर की तीसरी बॉल आयुष म्हात्रे ने गुड लेंथ पर फेंकी। बॉल सिम्बाराशे मुद्जेंगेरेरे के पैड्स पर लगी। भारत ने अपील की और अंपायर ने स्ठॅ का फैसला दिया। जिम्बाब्वे के कप्तान 3 रन ही बना सके।

इसी ओवर में म्हात्रे ने ततेंदा चिमुगोरो को भी कैच करा दिया। वे 29 गेंद पर 29 रन बनाकर वैभव सूर्यवंशी के हाथों कैच हुए।

आयुष म्हात्रे को पहला विकेट

जिम्बाब्वे ने 35वें ओवर में छठा विकेट भी गंवा दिया। ओवर की तीसरी बॉल आयुष म्हात्रे ने गुड लेंथ पर फेंकी। बॉल अंदर की ओर टर्न होकर स्टंप्स से टकरा गई। माइकल ब्लिगनॉट खाता भी नहीं खोल सके।

लीरॉय चिवाउला फिफ्टी लगाकर आउट

जिम्बाब्वे ने 34वें ओवर में पांचवां विकेट भी गंवा दिया। ओवर की चौथी बॉल उधव मोहन ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच फेंकी। चिवाउला ने कट शॉट खेला, लेकिन कैच हो गए। वे 62 रन बनाकर आउट हुए।

ड्रिंक्स ब्रेक

ड्रिंक्स ब्रेक तक जिम्बाब्वे ने 34 ओवर के बाद 4 विकेट खोकर 140 रन बना लिए। टीम से लीरॉय चिवाउला फिफ्टी बनाकर ततेंदा चिमुगोरो के साथ पिच पर मौजूद रहे।

चिवाउला ने फिफ्टी लगाई

29वें ओवर में जिम्बाब्वे के लीरॉय चिवाउल ने फिफ्टी लगा दी। उन्होंने खिलन पटेल की गेंद पर सिंगल लिया और 64 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की।

खिलन ने फिफ्टी पार्टनरशिप तोड़ी

27वें ओवर में भारत को चौथा विकेट मिल गया। खिलन पटेल ने ओवर की पांचवीं गेंद पर कियान ब्लिगनॉट को बोल्ड कर दिया। ब्लिगनॉट ने 37 रन बनाए।

चिवाउला और ब्लिगनॉट ने फिफ्टी पार्टनरशिप की

लीरॉय चिवाउला और कियान ब्लिगनॉट ने चौथे विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। टीम ने 24 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवा दिया था।

10 ओवर से विकेट नहीं गिरा

जिम्बाब्वे ने 9 ओवर तक 3 विकेट गिरने के बाद पारी संभाल ली। कियान ब्लिगनॉट और लीरॉय चिवाउला ने अगले 10 ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया।

जिम्बाब्वे की फिफ्टी पूरी

जिम्बाब्वे ने 15 ओवर में अपने 50 रन पूरे कर लिए। टीम से कियान ब्लिगनॉट और लीरॉय चिवाउला पिच पर मौजूद रहे। जिम्बाब्वे ने अपना तीसरा विकेट 24 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया था।

पावरप्ले में जिम्बाब्वे ने 3 विकेट गंवाए

353 रन के टारगेट के सामने जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 10 ओवर में 26 रन बनाने में 3 विकेट गंवा दिए।

अम्ब्रिश को दूसरा विकेट

जिम्बाब्वे ने 9वें ओवर में तीसरा विकेट भी गंवा दिया। ओवर की चौथी बॉल आरएस अम्ब्रिश ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर बॉल फेंकी। ब्रैंडन सेन्जेरे बैकवर्ड पॉइंट पर कैच हो गए।

जिम्बाब्वे की धीमी शुरुआत

353 रन के टारगेट के सामने जिम्बाब्वे ने बेहद धीमी शुरुआत की। टीम 7 ओवर में 2 विकेट खोकर 20 रन ही बना सकी।

ध्रुव पटेल 8 रन बनाकर आउट

जिम्बाब्वे ने चौथे ओवर में दूसरा विकेट भी गंवा दिया। हेनिल पटेल ने ओवर की पहली बॉल गुड लेंथ पर आउट स्विंगर फेंकी। ध्रुव पटेल कॉट बिहाइंड हो गए, वे 8 रन ही बना सके।

जिम्बाब्वे ने पहले ओवर में विकेट गंवाया

353 रन के टारगेट के सामने जिम्बाब्वे ने पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया। आरएस अम्ब्रिश ने दूसरी ही गेंद नाथानियल ह्लाबंगाना को स्ठॅ कर दिया। वे खाता भी नहीं खोल सके। जिम्बाब्वे पहले ओवर में 5 रन ही बना सका।

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया

सुपर-6 स्टेज के ग्रुप-2 में ही मंगलवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच भी खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड 110 रन रन ही बना सका। पाकिस्तान ने 17.1 ओवर में 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। अब्दुल सुभान ने 4 और अली रजा ने 3 विकेट लिए। समीर मिन्हास ने 59 गेंद पर 76 रन बनाए।

दूसरी पारी के लिए खिलाड़ी मैदान में

353 रन के टारगेट का पीछा करने के लिए जिम्बाब्वे के ओपनर्स मैदान में उतर चुके हैं। भारत के फील्डर्स भी वॉर्म-अप कर रहे हैं।

भारत ने 352 रन बनाए

50वें ओवर में खिलन पटेल 12 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 352 रन बना लिए। विहान मल्होत्रा 109 और हेनिल पटेल 2 रन बनाकर नॉटआउट रहे। वैभव सूर्यवंशी ने 52 और अभिज्ञान कुंडु ने 61 रन बनाए।

विहान मल्होत्रा का शतक

भारत के उप कप्तान विहान मल्होत्रा ने 49वें ओवर में अपना शतक पूरा कर लिया। उन्होंने पनाशे मजाई के खिलाफ फाइन लेग की दिशा में चौका लगाया और अपनी सेंचुरी पूरी की।

टीम इंडिया के 300 रन पूरे

टीम इंडिया ने 46 ओवर में अपने 300 रन पूरे कर लिए। विहान मल्होत्रा और आरएस अम्ब्रिश पिच पर मौजूद रहे।

भारत ने 300 के करीब

टीम इंडिया ने 45 ओवर में स्कोर 295 रन तक पहुंचा दिया। विहान मल्होत्रा 90 और आरएस अम्ब्रिश 18 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

कनिष्क चौहान भी आउट

38वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिम्बाराशे मुडजेंगरेरे ने कनिष्क चौहान को आउट कर जिम्बाब्वे को छठी सफलता दिलाई। कनिष्क चौहान ने 8 गेंदों में 3 रन बनाए।

अभिज्ञान कुंडू ने 61 रन बनाए

भारत का पांचवां विकेट 245 रन के स्कोर पर गिरा। 36वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिम्बाराशे मुडजेंगरेरे ने अभिज्ञान कुंडू को कवर फील्डर के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। अभिज्ञान कुंडू ने 62 गेंदों में 61 रन बनाए। कुंडू और विहान मल्होत्रा के बीच 115 गेंदों पर 113 रन की साझेदारी हुई।

विहान ने चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया

अभिज्ञान कुंडू के बाद विहान मल्होत्रा ने भी चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 57 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगाई। 32वें ओवर की पहली गेंद पर लीरॉय चिवाउला ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल टॉस गेंद डाली, जिसे मल्होत्रा ने कवर के पास से बाउंड्री के पार पहुंचा दिया।

अभिज्ञान ने लगातार दो चौके लगाकर अर्धशतक पूरा किया

अभिज्ञान कुंडू ने 48 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने वेब्स्टर मधिधि के ओवर में लगातार दो चौके लगाकर फिफ्टी लगाई। अपनी इस पारी में अब तक कुंडू चार चौके और एक छक्का जड़ चुके हैं।

भारत के 200 रन पूरे

भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 29.5 ओवर में 200 रन बना लिए हैं। विहान मल्होत्रा 35 रन और अभिज्ञान कुंडू 42 रन बना कर खेल रहे हैं। जबकि वेदांत त्रिवेदी 15, वैभव सूर्यवंशी 52, आयुष म्हात्रे 21 और आरोन जॉर्ज 23 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।

25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 173/4

भारत ने 25 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए हैं। विहान मल्होत्रा 37 रन और अभिज्ञान कुंडू 20 रन बना कर खेल रहे हैं।

चिमुगोरो ने वेदांत को आउट किया

टाटेंडा चिमुगोरो ने वेदांत त्रिवेदी को आउट कर भारत की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उन्होंने ऑफ स्टंप पर लेंथ की गेंद डाली, जो बाहर की ओर निकल रही थी। वेदांत आगे बढ़कर संभलकर पुश करने गए, लेकिन गेंद बल्ले के बाहरी किनारे को छूते हुए स्लिप में खड़े नाथानियल ह्लाबंगाना के हाथों में चली गई। यह उनके लिए आसान कैच साबित हुआ। वेदांत ने 15 रन बनाए। चिमुगोरो का यह तीसरा विकेट रहा।

एक ही ओवर में आयुष और वैभव आउट

एक ही ओवर में आयुष म्हात्रे और उसके बाद वैभव सूर्यवंशी आउट हुए। 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर ततेंडा चिमुगोरो ने आयुष म्हात्रे को नाथानिएल ह्लाबंगाना के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। आयुष ने 19 गेंदों में 21 रन बनाए।

वहीं, उन्होंने पांचवीं गेंद पर वैभव सूर्यवंशी को आउट कर जिम्बाब्वे को तीसरी सफलता दिलाई। वैभव ने 30 गेंदों का सामना कर 50 रन बनाए।

भारत का स्कोर 100 रन पार

10वें ओवर की पहली बॉल पर वैभव ने सिंगल लिया। इस के साथ भारत का स्कोर 100 रन पार पहुंच गया।

वैभव सूर्यवंशी की फिफ्टी

वैभव सूर्यवंशी ने 24 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इस शानदार पारी के दौरान उन्होंने चार छक्के और चार चौके लगाए। यह अंडर-19 वर्ल्ड कप में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है।

आयुष म्हात्रे को चोट लगी

8वें ओवर की तीसरी गेंद पर आयुष म्हात्रे को चोट लग गई, जिसके बाद फिजियो को मैदान पर आना पड़ा। जिम्बाब्वे के गेंदबाज वेब्स्टर मधिधि ने हार्ड लेंथ पर गेंद डाली। आयुष बैक फुट से डिफेंस करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गेंद को मिस कर बैठे और गेंद उनके हाथ पर जा लगी।

भारत का स्कोर 50 के पार

5 ओवर के खत्म होने के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 52 रन है। वैभव सूर्यवंशी 25 रन और आयुष म्हात्रे एक रन बना कर खेल रहे हैं।

भारत का पहला विकेट गिरा

पांचवें ओवर की पहली गेंद पर भारत को पहला झटका लगा। टीम का पहला विकेट 44 रन के स्कोर पर गिरा, जहां आरोन जॉर्ज 16 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हो गए।

जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी

भारत के खिलाफ जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। मुकाबला दोपहर 1 बजे से बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें सुपर सिक्स के ग्रुप-2 में शामिल हैं।

गिल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं वैभव

इस मैच में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी भारतीय कप्तान शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। वैभव के यूथ वनडे करियर में अब तक 1087 रन हैं और उनके पास भारतीय कप्तान शुभमन गिल के 1149 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। अगर वैभव इस मुकाबले में 62 रन बना लेते हैं, तो वह गिल को पीछे छोड़ देंगे।

भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में अजेय रही

भारतीय टीम जहां ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए अमेरिका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराकर अजेय रही, वहीं जिम्बाब्वे का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा। उसे पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जबकि स्कॉटलैंड के खिलाफ उसका पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया।

जिम्बाब्वे से अब तक नहीं हारा भारत

यूथ वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया आज तक जिम्बाब्वे से एक भी मुकाबला नहीं हारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं और सभी 6 मैच भारत ने जीते हैं। जिम्बाब्वे को अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है, जबकि भारत इस रिकॉर्ड को और मजबूत करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा।

हेनिल के नाम 9 विकेट

इस अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के ओपनर्स का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। पिछले मुकाबले में लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कप्तान आयुष म्हात्रे ने जोरदार वापसी करते हुए सिर्फ 27 गेंदों पर 53 रन की तेज पारी खेली थी। उनके साथ वैभव सूर्यवंशी ने भी 23 गेंदों में 40 रन बनाए थे।

मिडिल ऑर्डर में अभिज्ञान कुंडू ने टूर्नामेंट के दौरान भारतीय बल्लेबाजी को मजबूती दी है। उन्होंने अब तक 3 मैचों में 122 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 79.73 रहा है और वे एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं।

गेंदबाजी में हेनिल पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 9 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 5/16 का बेहतरीन प्रदर्शन शामिल है। 2.97 की इकोनॉमी के साथ उन्होंने रन गति पर भी शानदार नियंत्रण रखा है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में आरएस अंबरीश को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था, जहां उन्होंने 29 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे।

हलाबंगाना के 59 रन

इस वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे की टीम के लिए अब तक तीन मैचों में कोई बहुत खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है। बल्लेबाजी में नैथनियल तडिवानाशे हलाबंगाना टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 2 मैचों में 59 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 67.04 का रहा है और टूर्नामेंट में वे एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं।

गेंदबाजी विभाग में शेल्टन हार्बडजान माजविटोरेरा ने जिम्बाब्वे की अगुआई की है। उन्होंने 2 मैचों में 2 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 2/54 का रहा है, हालांकि उन्होंने 8.62 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं।

बुलावायो की पिच सुबह के समय थोड़ी धीमी रहती है। नई गेंद यहां जल्दी बल्ले पर नहीं आती, ऐसे में ओपनर्स के लिए शुरुआती 25-30 गेंदें बेहद अहम हो जाती हैं। अगर इस दौर में बल्लेबाज संभलकर खेल लें, तो जैसे-जैसे पिच खुलती है, आगे की पारी खेलना काफी आसान हो जाता है।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में अब तक यहां खेले गए मुकाबलों का ट्रेंड भी इसी ओर इशारा करता है। टॉस जीतने वाली ज्यादातर टीमें पहले गेंदबाजी करना पसंद कर रही हैं, ताकि शुरुआती ओवरों में पिच की मदद का फायदा उठाया जा सके और बाद में लक्ष्य का पीछा करते समय परिस्थितियां उनके पक्ष में रहें।

वेदर रिपोर्ट

बुलावायो में मंगलवार को मौसम क्रिकेट के लिहाज से अनुकूल रहेगा। दिनभर आसमान साफ रह सकता है। अधिकतम तापमान करीब 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक जा सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार बारिश की संभावना महज 10 प्रतिशत है। नमी का स्तर लगभग 49 प्रतिशत रह सकता है, वहीं हवा करीब 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad