मकर संक्रांति भीड़ के लिए, ड्रोन से निगरानी के निर्देश
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में मेला 2026 के दौरान मकर संक्रांति पर्व पर उमड़ने वाली भारी भीड़ और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे (छब्त्) पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में, उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने बुधवार, 14 जनवरी को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण किया।
इसका उद्देश्य स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और यात्री सुविधाओं की तैयारियों की समीक्षा करना था। निरीक्षण के दौरान, महाप्रबंधक ने स्टेशन परिसर में स्थित कंट्रोल टावर का अवलोकन किया और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त सीसीटीवी कंट्रोल रूम का विशेष रूप से निरीक्षण किया।
उन्हें बताया गया कि सीसीटीवी नेटवर्क के माध्यम से स्टेशन के सभी प्रमुख हिस्सों, यात्रियों और श्रद्धालुओं के आगमन व प्रस्थान मार्गों, सभी प्लेटफार्मों और सर्कुलेटिंग एरिया की चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है। प्रयागराज जंक्शन के अलावा, नैनी और सूबेदारगंज स्टेशनों की गतिविधियों पर भी निरंतर नजर रखी जा रही है।
मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल ने महाप्रबंधक को जानकारी दी कि रेलवे के सीसीटीवी सिस्टम को सिविल प्रशासन द्वारा स्थापित कैमरों से भी जोड़ा गया है। इससे पूरे मेला क्षेत्र और स्टेशन परिसर की निगरानी अधिक प्रभावी हो गई है।
महाप्रबंधक ने ड्रोन के माध्यम से की जा रही निगरानी व्यवस्था का भी जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि मकर संक्रांति स्नान पर्व के दिन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।
महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि माघ मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगम आवागमन और सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने भीड़ नियंत्रण, ट्रेन संचालन, प्लेटफार्म प्रबंधन और आपात स्थितियों की तैयारी को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने को कहा।
निरीक्षण के दौरान उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के अंत में, महाप्रबंधक ने प्रयागराज जंक्शन पर की गई व्यवस्थाओं की सराहना की और दोहराया कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा रेलवे की सर्वाेच्च प्राथमिकता रहेगी।
