Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

डब्ल्यूपीएल में गुजरात की चौथी जीत

sv news

दिल्ली को 3 रन से रोमांचक मुकाबला हराया, मूनी की फिफ्टी; सोफी डिवाइन को 4 विकेट

दिल्ली। विमेंस प्रीमियर लीग  के चौथे सीजन में गुजरात जायंट्स ने चौथी जीत हासिल कर ली। टीम ने मंगलवार को वडोदरा में दिल्ली कैपिटल्स को 3 रन से करीबी मुकाबला हरा दिया। इसी के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर भी पहुंच गई। गुजरात से बेथ मूनी ने फिफ्टी लगाई। वहीं सोफी डिवाइन ने 4 और राजेश्वरी गायकवाड ने 3 विकेट लिए।

मजबूत शुरुआत के बाद बिखरा गुजरात

कोटाम्बी स्टेडियम में दिल्ली ने बॉलिंग चुनी। गुजरात ने तीसरे ओवर में पहला विकेट जरूर गंवा दिया, लेकिन बेथ मूनी और अनुष्का शर्मा ने टीम को संभाल लिया। दोनों ने फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। अनुष्का 25 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हुईं। उनके विकेट के बाद टीम का बिखरना शुरू हो गया।

मूनी एक एंड पर टिकी रहीं, उन्होंने फिफ्टी भी लगा दी, लेकिन उनके सामने कप्तान एश्ले गार्डनर 2 रन बनाकर आउट हो गईं। जॉर्जिया वेयरहम 11, भारती फूलमाली 3, कनिका आहूजा 3, काशवी गौतम 2 और रेणुका ठाकुर 3 रन ही बना सकीं। मूनी 58 रन बनाकर आउट हुईं।

श्री चरणी को 4 विकेट

आखिर में तनुजा कंवर ने 11 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्का लगाकर 21 रन बनाए और स्कोर 174 तक पहुंचा दिया। दिल्ली से श्री चरणी ने 4 विकेट लिए। शिनेले हेनरी को 2 विकेट मिले। मारिजान कैप, नंदनी शर्मा और मिन्नु मणि ने 1-1 विकेट लिया।

दिल्ली ने लगातार विकेट गंवाए

175 रन के टारगेट के सामने दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार विकेट गंवाए। शेफाली वर्मा 14, लिजेल ली 11, लौरा वोलवार्ट 24, जेमिमा रोड्रिग्ज 16 और शिनेले हेनरी 9 रन बनाकर आउट हो गईं। मारिजान कैप खाता भी नहीं खोल सकीं। टीम ने 100 रन पर 6 विकेट गंवा दिए।

निकी प्रसाद ने आखिर में स्नेह राणा के साथ फाइट दिखाई, लेकिन वे भी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। निकी ने 47 और स्नेह ने 29 रन बनाए। गुजरात के लिए सोफी डिवाइन ने 4 और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 3 विकेट लिए। एश्ले गार्डनर को 1 विकेट मिला।

टॉप-2 में पहुंची गुजरात

7 में से चौथा मैच जीतकर गुजरात ने 8 पॉइंट्स हासिल कर लिए। टीम मुंबई इंडियंस को पीछे कर दूसरे नंबर पर भी पहुंच गई। गुजरात का आखिरी मैच 30 जनवरी को मुंबई से ही है। इसे जीतने वाली टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी। बेंगलुरु 10 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर है और प्लेऑफ में भी जगह बना चुकी है। दिल्ली 6 पॉइंट्स के साथ चौथे और यूपी 4 पॉइंट्स के साथ आखिरी नंबर पर है। दोनों टीमें 1 फरवरी को एक-दूसरे का सामना करेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad