Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रन से पहला टी-20 हराया

sv news

अभिषेक ने 84 रन बनाए, चक्रवर्ती-दुबे को 2-2 विकेट; फिलिप्स की फिफ्टी बेकार

नागपुर। भारत ने न्यूजीलैंड को पहले टी-20 में 48 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। बुधवार को नागपुर में पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 238 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम 190 रन ही बना सकी। अभिषेक शर्मा ने 84 रन बनाए, वहीं वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे को 2-2 विकेट मिले।

वीसीए स्टेडियम में भारत से रिंकू सिंह ने 44, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 32 और हार्दिक पंड्या ने 25 रन बनाए। अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला। न्यूजीलैंड से जैकब डफी और काइल जैमिसन ने 2-2 विकेट लिए। बैटिंग में टीम से मार्क चापमन ने 39 रन बनाए। दूसरा टी-20 रायपुर में 23 जनवरी को खेला जाएगा। मैच का स्कोरकार्ड

पहले टी-20 की खास बातें

अभिषेक ने 5 हजार टी-20 रन पूरे कर लिए हैं।

सूर्या लगातार 23वीं पारी में फिफ्टी नहीं लगा सके हैं।

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार 14 छक्के लगाए हैं।

भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच में सबसे ज्यादा 428 रन बने हैं।

अक्षर की उंगली पर बॉल लगी

16वें ओवर में अक्षर पटेल की उंगली पर बॉल लग गई। यह वही उंगली है, जिससे वे बॉल टर्न कराते हैं। वे वर्ल्ड कप टीम के उपकप्तान हैं। प्लेयर ऑफ द मैच अभिषेक शर्मा ने कहा-हमारी टीम इसी माइंडसेट से खेलना चाहती है। बड़े शॉर्ट खेलने के लिए आपको काफी तैयारी करनी होती है। मैं टीम के लिए अपना योगदान देना चाहता हूं। मैं टाइमिंग पर ज्यादा ध्यान देता हूं और कोशिश करता हूं जल्द से जल्द परिस्थितियों में ढल जाऊं। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा-बड़ा टोटल बनाना और ओस के बीच डिफेंड करना प्लस पॉइंट रहा। यह कॉम्बिनेशन कारगर रहा। ओस और लाइट्स के कारण कैच छूटे, लेकिन फील्डिंग में हमें सुधार करने की जरूरत है।

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर बोले

भारत के खिलाफ उनके घर पर खेलना आसान नहीं रहता। उन्होंने आज अच्छा खेला। पिछले 2 वर्षों से भारत का रिकॉर्ड अच्छा है। फिलिप्स और चौपमैन की पारियों से खुश हूं। आखिरी ओवर मिचेल से करवाना हालात के हिसाब से सही फैसला था, क्योंकि उन्होंने स्पिन पर अटैक किया था। मैच के बाद रिंकू सिंह बोले-मुझ पर दबाव था। क्योंकि, टीम से अंदर-बाहर हो रहा हूं। मैं अर्श पाजी के साथ बैटिंग कर रहा था। प्लान यही था कि जो गेंदें हमारे रेंज में हों, उन पर बाउंड्री लगाएं। हम इस कॉन्फिडेंस और मोमेंटम को वर्ल्ड कप तक ले जाना चाहते हैं। उसे जीतना चाहते हैं।

20वें ओवर में दुबे को लगातार दो बॉल पर विकेट

न्यूजीलैंड की पारी का 20वां ओवर डाल रहे शिवम दुबे ने लगातार दो बॉल पर दो विकेट झटके। वे हैट्रिक पर थे, लेकिन तीसरी बॉल पर वे विकेट लेने से चूक गए। इस ओवर 3 रन ही बने। इस तरह भारत ने यह मैच 48 रन से जीत लिया।

बुमराह के ओवर में 3 चौके लगे

18वां ओवर डाल रहे जसप्रीत बुमराह की बॉल पर 3 चौके लगे। दो चौके मिचेल सैंटनर ने लगाए, जबकि एक चौका डेरिल मिचेल ने लगाया। इस ओवर से 15 रन आए।

अक्षर पटेल के उंगली पर बॉल लगी

16वें ओवर में अक्षर पटेल के उंगली पर बॉल लगी। ऐसे में उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। अभिषेक शर्मा ने उनका ओवर पूरा किया। डेरिल मिचेल ने बॉल की दिशा में तेज शॉर्ट खेला था। अक्षर ने इसे रोकने का प्रयास किया और बॉल उसी उंगली पर लगी, जिससे वे बॉल स्पिन कराते हैं।

sv news

चौपमैन पवेलियन लौटे, वरुण को दूसरा विकेट

15वें ओवर में न्यूजीलैंड ने 5वां विकेट गंवाया। यहां मार्क चौपमैन 39 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया। उन्होंने टिम रॉबिन्सन (21 रन) को भी आउट किया।

फिफ्टी पार्टनरशिप ब्रेक, फिलिप्स 78 रन बनाकर आउट

14वें ओवर की तीसरी बॉल पर न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा। यहां पर ग्लेन फिलिप्स 78 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अक्षर पटेल ने शिवम दुबे के हाथों कैच कराया। इसी के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप ब्रेक हुई।

न्यूजीलैंड 100 पार, चौपमैन-फिलिप्स की फिफ्टी

12वें ओवर में न्यूजीलैंड ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया। ग्लेन फिलिप्स ने शिवम दुबे की तीसरी बॉल पर छक्का लगाकर टीम को 100 पार पहुंचाया। इसी छक्के से उन्होंने मार्क चौपमैन के साथ चौथे विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप भी कर ली। कीवियों ने 52 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे।

रिंकू से चौपमैन का कैच छूटा, फिलिप्स की फिफ्टी 

11वें ओवर में मार्क चौपमैन को जीवनदान मिला। जसप्रीत बुमराह की बॉल पर रिंकू सिंह से चौपमैन का कैच छूट गया। कीवी बैटर बड़ा शॉर्ट खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल स्क्वैयर लगे के ऊपर खड़ी हो गई। लेकिन, रिंकू सिंह हाई कैच नहीं पकड़ सके। इसी ओवर की चौथी बॉल पर ग्लेन फिलिप्स ने अपनी फिफ्टी भी पूरी कर ली। उन्हें 29 बॉल पर अर्धशतक लगाया।

सैमसन रनआउट चूके, फिलिप्स को जीवनदान

10वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स को जीवनदान मिला। शिवम दुबे की पहली बॉल पर संजू सैमसन उन्हें रनआउट करने से चूक गए। फिलिप्स मिड विकेट से दो रन लेना चाहते थे। रिंकू ने विकेटकीपर एंड पर थ्रो किया, लेकिन सैमसन बॉल कलेक्ट नहीं कर सके।

भारत ने दूसरा रिव्यू भी गंवाया

8वें ओवर में भारतीय टीम ने दूसरा रिव्यू भी गंवा दिया है। अक्षर पटेल की तीसरी बॉल चौपमैन के पैड पर लगी। फील्ड अंपायर ने एक बार फिर भारतीय खिलाड़ियों की अपील को नकार दिया। ऐसे में कप्तान सूर्या ने रिव्यू मांगा, लेकिन फैसला नहीं बदला। यहां भारत को दूसरा रिव्यू भी गंवाना पड़ा।

वरुण को पहले ओवर में विकेट, रॉबिन्सन आउट

52 रन पर न्यूजीलैंड के टॉप-3 बैटर्स पवेलियन लौट गए हैं। 7वां ओवर डाल रहे वरुण चक्रवर्ती ने टिम रॉबिन्सन (21 रन) को शिवम दुबे के हाथों कैच कराया। वरुण को पहले ही ओवर में विकेट मिला है। विकेट गिरने से ठीक पहले रॉबिन्सन और ग्लेन फिलिप्स ने फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी की।

न्यूजीलैंड की भारत से खराब शुरुआत

239 रन चेज कर रही न्यूजीलैंड की शुरुआत भारत से खराब रही है। टीम ने एक रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। यहां से रॉबिन्सन और फिलिप्स की जोड़ी ने स्कोर 50 रन तक पहुंचाया।

दो ओवर में 29 रन आए

शुरुआती दो ओवर में 4 रन देने वाली अर्शदीप और पंड्या की जोड़ी ने तीसरे और चौथे ओवर में 29 रन खर्च कर दिए। अर्शदीप ने तीसरे ओवर में 12 रन दिए। जबकि पंड्या ने चौथे ओवर में 17 रन खर्च कर दिए।

न्यूजीलैंड ने एक रन पर दूसरा विकेट गंवाया

न्यूजीलैंड ने एक रन पर दूसरा विकेट गंवा दिया है। हार्दिक पंड्या ने दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर रचिन रवींद्र को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच करा दिया। रचिन एक रन ही बना सके। पिछले ओवर में अर्शदीप ने डेवोन कॉन्वे को पवेलियन भेजा था।

अर्शदीप सिंह ने पारी के पहले ओवर में विकेट हासिल किया। उन्होंने ओवर की दूसरी बॉल पर डेवोन कॉन्वे को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच कराया। कॉन्वे खाता भी नहीं खोल सके। इसी ओवर की 5वीं बॉल पर भारत ने एक रिव्यू भी गंवा दिया। अर्शदीप की बॉल टिम रॉबिन्सन के पैड पर लगी और स्ठॅ मांगा गया, लेकिन फील्ड अंपायर ने इनकार कर दिया।

20वें ओवर में 21 रन बने, रिंकू ने दो छक्के, दो चौके लगाए

भारतीय पारी के आखिरी ओवर में डेरिल मिचेल की बॉल पर 21 रन बने। इस ओवर में रिंकू सिंह ने 2 छक्के और दो चौके लगाए। इसी के साथ भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर बना डाला है।

भारत का 7वां विकेट गिरा, अक्षर पटेल आउट

18वें ओवर की 5वीं बॉल पर भारतीय टीम ने 7वां विकेट गंवा दिया। यहां पर अक्षर पटेल (5 रन) को डेब्यू मैच खेल रहे क्रिस्टियन क्लार्क ने डेरिल मिचेल के हाथों कैच कराया।

हार्दिक पंड्या 25 रन बनाकर आउट

16वें ओवर की चौथी बॉल पर भारत ने छठा विकेट गंवाया। यहां पर हार्दिक पंड्या 25 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जैकब डफी ने मार्क चौपमैन के हाथों कैच कराया। उन्हें दूसरा विकेट मिला है। उन्होंने ईशान किशन (8 रन) को भी पवेलियन भेजा।

शिवम दुबे आउट, काइल जैमिसन को दूसरा विकेट

14वें ओवर की चौथी बॉल पर भारत ने 5वां विकेट गंवाया। यहां पर शिवम दुबे 9 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें काइल जैमिसन ने अपनी ही बॉल पर कैच किया। उन्हें दूसरा विकेट मिला है। उन्होंने संजू सैमसन (10 रन) को भी आउट किया।

भारत का स्कोर 150 पार हुआ

13वें ओवर में भारतीय टीम ने 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया। हार्दिक पंड्या ने क्रिस्टियन क्लार्क की दूसरी बॉल पर एक रन लेकर टीम का 150वां रन बनाया।

अभिषेक शर्मा 84 रन बनाकर आउट

अभिषेक शर्मा ने 12वां ओवर डाल रहे ईश सोढ़ी की बॉल पर लगातार दो छक्के लगाए। उन्होंने पहली और दूसरी बॉल को बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचाया।

वे ओवर की आखिरी बॉल पर 84 रन बनाकर आउट हो गए और 16 रन से शतक बनाने से चूक गए। इसी ओवर में अभिषेक ने टी-20 करियर के 5 हजार रन भी पूरे कर लिए।

सूर्यकुमार 32 रन बनाकर आउट

11वें ओवर की चौथी बॉल पर भारत ने तीसरा विकेट गंवाया। यहां पर कप्तान सूर्यकुमार यादव 32 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टिम रॉबिन्सन के हाथों कैच कराया। सैंटनर ने 99 रनों की पार्टनरशिप को ब्रेक किया। सूर्या लगातार 23वीं पारी में फिफ्टी नहीं लगा सके हैं।

भारत के 100 रन पूरे

9वें ओवर में टीम इंडिया ने अपने 100 रन भी पूरे कर लिए। अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मिलकर अपनी पारी में 6 छक्के और 8 चौके लगा दिए। दोनों सेंचुरी पार्टनरशिप के करीब भी पहुंचे, भारत ने दूसरा विकेट 27 रन पर गंवाया था।

अभिषेक ने 22 गेंद पर फिफ्टी लगाई

अभिषेक शर्मा ने 22 गेंद पर फिफ्टी लगा दी। उन्होंने पारी के 8वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स के खिलाफ 20 रन बटोरे और टीम का स्कोर भी 96 रन तक पहुंचाया। इसी ओवर में उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप भी कर ली।

5 ओवर में इंडिया का स्कोर 50 पार

5वें ओवर में भारतीय टीम ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। अभिषेक शर्मा ने काइल जैमिसन की 5वीं बॉल पर छक्का लगाकर टीम का स्कोर 50 पार पहुंचाया।

सैमसन के बाद ईशान किशन आउट 

तीसरे ओवर की 5वीं बॉल पर भारत ने दूसरा विकेट गंवाया। यहां ईशान किशन 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जैकब डफी ने मार्क चौपमैन के हाथों कैच कराया। ईशान 2023 के बाद टी-20 टीम में वापसी कर रहे हैं।

भारत का पहला विकेट गिरा, सैमसन 10 रन बनाकर आउट

दूसरे ओवर की 5वीं बॉल पर भारत ने पहला विकेट गंवाया। यहां पर संजू सैमसन 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें काइल जैमिसन ने रचिन रवींद्र के हाथों कैच कराया।ओवर की आखिरी बॉल पर ईशान किशन ने चौका लगाकर खाता खोला।

भारतीय पारी के पहले ओवर में 8 रन बने

भारतीय टीम की पारी शुरू हो चुकी है। संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपन कर रहे हैं। न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी ने पहला ओवर डाला। इस ओवर में 8 रन बने। अभिषेक शर्मा ने आखिरी बॉल पर छक्का लगाया।

कप्तान सैंटनर ने क्लार्क को डेब्यू कैप दी

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। कीवी टीम से क्रिस्टियन क्लार्क डेब्यू कर रहे हैं। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि श्रेयस अय्यर, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव यह मैच नहीं खेल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या टीम में वापसी कर रहे हैं। दोनों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रखा गया था।

सीरीज में खास

वनडे सीरीज का हिसाब चुकता करने का मौका भारत के पास वनडे सीरीज में मिली हार का हिसाब चुकता करने का मौका है। उसे 3 मैच की वनडे सीरीज में 1-2 की पराजय झेलनी पड़ी है।

सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन पर नजरें होंगी कप्तान सूर्यकुमार यादव के फॉर्म पर नजरें होंगी। वे पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। पिछले 19 मैचों में एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके। उन्होंने 218 रन बनाए।

तिलक चोटिल, ईशान को मौका तिलक वर्मा चोट के कारण टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ईशान किशन को नंबर-3 पर मौका मिलेगा। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कन्फर्म किया कि ईशान ही टॉप-3 में उतरेंगे।

पंड्या-बुमराह वापसी कर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी। पंड्या के आने से टीम बैलेंस है। टीम प्रबंधन एक स्पेशलिस्ट बैटर या बॉलर को खिला सकता है।

भारतीय टीम हेड-टु-हेड रिकॉर्ड में न्यूजीलैंड से आगे है। टीम ने 48ः मैच जीते हैं, जबकि 40ः मैच गंवाए हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक 25 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इनमें से 12 मैच भारतीय टीम के पक्ष में रहे हैं, जबकि 10ः मैच कीवियों ने जीते हैं। 3 मैच टाई रहे हैं।

होम वैन्यूज पर भारतीय टीम की जीत का प्रतिशत ज्यादा है। टीम ने घर में 63ः मैच जीते हैं। टीम ने 11 में से 7 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 4 में उसे पराजय झेलनी पड़ी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad