Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

कोहली से न्यूजीलैंड के मिचेल ने नंबर-1 रैंकिंग छीनी

sv news


भारत के खिलाफ 3 मैच में 2 शतक लगाने का फायदा मिला, रोहित चौथे नंबर पर

नई दिल्ली। विराट कोहली वनडे रैंकिंग में एक हफ्ते के भीतर ही पहले से दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने बुधवार को जारी प्ब्ब् रैंकिंग में उन्हें पीछे छोड़ते हुए टॉप पोजीशन हासिल कर ली है। भारत के खिलाफ हालिया सीरीज में दो शतक के साथ 352 रन बनाने वाले मिचेल ने यह मुकाम 845 रैंकिंग अंकों के साथ हासिल किया है, जबकि कोहली के पास 795 अंक हैं। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान तीसरे और भारत के रोहित शर्मा चौथे नंबर पर हैं।

मिचेल से रोहित ने नंबर-1 की पोजीशन छीनी थी

डेरिल मिचेल अपने वनडे करियर में दूसरी बार नंबर-1 रैंकिंग पर पहुंचे हैं। पिछली बार वे नवंबर 2025 में नंबर-1 बल्लेबाज बने थे। तब उनसे यह पोजीशन रोहित शर्मा ने छीनी थी। रोहित तब अपने वनडे करियर में पहली बार नंबर-1 रैंकिंग पर पहुंचे थे।

फिलिप्स ने लगाई लंबी छलांग

इंदौर में भारत के खिलाफ 88 गेंद में 106 रन बनाने वाले ग्लेन फिलिप्स ने रैंकिंग में सीधे 16 स्थान की छलांग लगाई है। अब फिलिप्स 20वें नंबर पर आ गए हैं। फिलिप्स वनडे ऑलराउंडरों की लिस्ट में भी 14 स्थान ऊपर आकर अब 31वें नंबर पर आ गए हैं। ऑलराउंडर लिस्ट में अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई ही नंबर-1 बने हुए हैं।

माइकल ब्रैसवेल को बॉलिंग में फायदा

न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रैसवेल भी वनडे बॉलिंग रैंकिंग में 6 स्थान ऊपर बढ़कर 33वें नंबर पर आ गए हैं। अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान टॉप बॉलर हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad