अहमदपुर की घटना के अभी तक खुलाशा नहीं होने से सपा ने जताया आक्रोश
सपा प्रतिनिधि मण्डल पहुंचा अहमदपुर, घटना की रिपोर्ट सपा नेतृत्व को सौंपेंगा दल
प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के अहमदपुर गांव में विगत 14 जनवरी को एक गड्ढे से मिली चार बच्चों की लाश की जानकारी पर सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी नेताओं का एक दल आज घटना स्थल पर पहुंचा। मृतकों के परिजनों से मुलाक़ात कर शोक जताते हुए उन्हें ढाढ़स बताया और कहा कि समाजवादी पार्टी इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है।
विधायक डॉ रागिनी सोनकर ने मृतकों के परिजनों से बातचीत के दौरान भावुक होकर कहा कि भाजपा सरकार में पीडीए के साथ इस तरह की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है।घटना के सप्ताह भर बीत जाने के बाद अभी तक कोई खुलाशा नहीं होने से नाराजगी और चिंता जाहिर करते हुए कहा कि घटना पूरी तरह से संदिग्ध है और इसकी जाँच परिजनों द्वारा सी बी आई से कराने की मांग की जा रही है जो जायज है। उन्होंने मौके पर ही प्रयागराज के जिलाधिकारी से फोन पर बात भी किया जिसमें उन्होंने मृतकों के परिजनों को आवासीय सुविधा हेतु जमीन एवं मकान तथा बस्ती से मुख्य मार्ग तक आवागमन हेतु जनसम्पर्क मार्ग दुरुस्त कराने की मांग भी किया।डॉ रागिनी सोनकर ने घटना के खुलाशे के लिए डीजीपी से भी बात करने का आश्वासन दिया।
सपा नेता तारिक सईद अज्जू ने मौके पर मृतकों के परिजनों प्रदीप सोनकर, राजेश सोनकर, श्रीमती सीमा सोनकर की आर्थिक मदद भी की जिसे विधायक डॉ रागिनी सोनकर के हाथों से लिफाफा सौंपा गया।
अहमदपुर की घटना की पूरी जानकारी सपा प्रतिनिधि मण्डल अपने राष्ट्रीय नेतृत्व को दूसरे दिन ही सौंपेगा।
प्रतिनिधि मण्डल में सर्व श्री सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, विधायक डॉ रागिनी सोनकर, एमएलसी डॉ मानसिंह यादव, पूर्व विधायक हाजी परवेज अहमद, अमरनाथ मौर्य, रविंद्र यादव एडवोकेट, रणजीत सोनकर, करन सोनकर, भोला नाथ, शकील अहमद शामिल रहे।
इस मौके पर सपा नेताओं में प्रमुख रूप से तारिक सईद अज्जू, रमाकांत पटेल, मयंक जोंटी, दान बहादुर मधुर, लाल चंद्र कुशवाहा, मो दानिश, सुग्गान पाल, ओ पी पाल, सऊद अहमद, नवीन यादव, तौसीफ़ बाबा, मो मोनिश, इमरानयूनुस, के के यादव, अभिमन्यु पटेल, मो मुशीर, अनुपम रावत, फैज अंजुम, वरुण सोनकर, विनययादव, मो फैजी इशरत, राजेश सोनकर, मुन्नीलाल दिवाकर, मुजफ्फर बागी, तारिक खान,नेपाल पटेल, पिंटू श्रीवास्तव,आदि सहित भारी संख्या में सपा कार्यकर्त्ता ग्रामीण मौजूद रहे।

