प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर चोरी और अवैध तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रेलवे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने प्रयागराज जंक्शन पर एक ट्रेन से भारी मात्रा में लावारिस अंग्रेजी शराब बरामद की है।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अकलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में क्यूआरटी प्रभारी उप निरीक्षक अरविन्द कुमार यादव और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने रेलवे कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर कार्रवाई की। टीम ने ट्रेन संख्या 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-6 की गैलरी की तलाशी ली। वहां प्लास्टिक के कैरेट और सफेद रंग के प्लास्टिक बोरे में कुल 45 बोतल अंग्रेजी शराब लावारिस हालत में मिली।
पुलिस टीम ने कोच में मौजूद यात्रियों और प्लेटफॉर्म पर उतरे लोगों से शराब के बारे में पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी इसे अपना नहीं बताया। आसपास की सीटों पर बैठे यात्रियों को भी यह जानकारी नहीं थी कि शराब कब, कहां से और किसने रखी थी।
बरामद शराब में प्लास्टिक कैरेट से 11 बोतल रॉयल चौलेंजर (750 मि.ली.), 8 बोतल बकार्डी (750 मि.ली.), 6 बोतल मैजिक मोमेंट (750 मि.ली.) शामिल थीं। इसके अलावा, बोरे से 7 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड (750 मि.ली.) और 13 बोतल मैजिक मोमेंट (750 मि.ली.) अंग्रेजी शराब बरामद की गई। बरामद शराब की कुल अनुमानित कीमत लगभग 45 हजार रुपये बताई जा रही है।
बरामद शराब को सुरक्षित कर जीआरपी प्रयागराज थाने लाया गया, जहां उसे लावारिस/अज्ञात श्रेणी में दर्ज किया गया है। पूरे मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
जीआरपी और आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि रेलवे परिसर और ट्रेनों में अवैध गतिविधियों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि शराब तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
