Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

अतीक के करीबियों ने बम-गोलियों से किया हमला

sv news


प्रयागराज में युवक पर पहले गोली चलाई, जान बचाकर भागने पर खदेड़कर बम मारा

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के कैंट में बृहस्पतिवार की शाम बेली कछार के बगल मऊ कछार इलाके में माफिया अतीक अहमद के करीबियों ने दुस्साहसिक वारदात अंजाम दी। जमीन की रंजिश को लेकर सद्दाम (35) नामक युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पहले बम पटके और फिर गोली चला दी। गोली सद्दाम के जांघ में लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

sv news


यह है पूरा मामला

घायल सद्दाम बेली गांव का रहने वाला है। उसने बताया, बेली के मऊ कछार में उसकी जमीन है, जिसे देखने के लिए वह बृहस्पतिवार शाम 7.00 बजे के करीब वहां गया था। लौटते वक्त भुट्टो व अन्य आरोपियों ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी।विरोध पर असलहे निकाल लिए और मारने के लिए खदेड़ लिया। वह भागा तो बम से हमला किया और इसके बाद गोली मार दी। गोली उसकी जांघ में लगी और वह चीखते हुए जमीन पर गिर पड़ा तो हमलावर भाग निकले। बम-गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग आए और इसके बाद सूचना पर पुलिस पहुंची। फिर उसे अस्पताल ले जाया गया।

लॉज पर पीडीए ने बुलडोजर चलाया था

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शाम के वक्त अचानक तेज धमाकों की आवाज सुनाई दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। नामजद आरोपियों में आमिर भुट्टो, शमीम और साबिर शामिल हैं। आमिर भुट्टो माफिया अतीक अहमद का करीबी रहा है। वह बेली गांव का रहने वाला है। इसके ऊपर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास गैंगस्टर तक के मुकदमे शामिल हैं। बेली में कछार की जमीनों पर अवैध प्लॉटिंग, जमीनों पर अवैध कब्जा करने के आप उसे पर लगातार लगते रहे हैं। वह हिस्ट्रीशीटर भी है। वर्ष 2020 में माफिया के खिलाफ चले अभियान के दौरान बेली स्थित आमिर भुट्टो के लॉज पर भी बुलडोजर की कार्रवाई हुई थी। उस पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बेली कछार इलाके में अवैध प्लॉटिंग और जमीन कब्जाने के आरोप में भी उसके खिलाफ केस दर्ज हो चुके हैं।

घायल युवक पर भी दर्ज हैं मुकदमे

पुलिस के अनुसार, घायल सद्दाम का भी पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हमला लंबे समय से चली आ रही जमीनी रंजिश का नतीजा है।

एसीपी सिविल लाइंस विद्युत गोयल ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad