कल्पवासी कैंपों में फैली गैस, फायर ब्रिगेड की तत्परता से टला हादसा
प्रयागराज (राजेश सिंह)। माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर-4 में कल्पवास कर रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ी घटना फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से एक टल गई। मदन मोहन पंडा, राधा मोहन झंडा और जगदीश रैनप क्षेत्र में बने कल्पवासी कैंपों में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक गैस सिलेंडर से अचानक रिसाव शुरू हो गया।
कुछ ही पलों में पूरे इलाके में तेज गैस की गंध फैल गई, जिससे कैंपों में रह रहे श्रद्धालु घबरा गए और अपने-अपने तंबुओं से बाहर निकल आए।
कल्पवासियों ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग सक्रिय हुआ और फायर ब्रिगेड की टीम बिना समय गंवाए मौके पर पहुंच गई।
अग्निशमन अधिकारी आरके सिंह के नेतृत्व में तीन दमकल गाड़ियों के साथ टीम ने सबसे पहले पूरे क्षेत्र को सुरक्षित रूप से खाली कराया, ताकि किसी भी प्रकार की चिंगारी या आग की आशंका न रहे।
मौके पर जांच के दौरान पाया गया कि एक बड़ा एलपीजी सिलेंडर तेजी से लीकेज कर रहा था। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने विशेष उपकरणों की मदद से सिलेंडर को न्यूट्रलाइज किया और उसे कैंप क्षेत्र से दूर ले जाकर सुरक्षित स्थान पर खाली किया गया।
इस पूरी कार्रवाई के दौरान अग्निशमन टीम पूरी तरह सतर्क रही, जिससे किसी भी तरह की अनहोनी नहीं हुई।
अग्निशमन अधिकारी आर.के. सिंह ने बताया कि यदि गैस रिसाव के दौरान कोई चिंगारी लग जाती, तो मेला क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। उन्होंने कहा कि माघ मेले जैसे बड़े आयोजन में गैस सिलेंडरों के उपयोग के दौरान अतिरिक्त सावधानी बेहद जरूरी है। घटना की सूचना पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर स्थिति को नियंत्रित करने में सहयोग किया।
फायर ब्रिगेड और प्रशासन की तत्परता से एक बड़ा हादसा टलने पर कल्पवासियों ने राहत की सांस ली। कल्पवासी बृजेंद्र सिंह ने बताया कि गैस की तेज गंध से सभी लोग डर गए थे, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम समय पर पहुंच गई। उनकी सूझबूझ और तेजी से आज सभी की जान सुरक्षित है।
