प्रयागराज (राजेश सिंह)। माघ मेले के दो बड़े स्नान पर्व मकर संक्रांति व मौनी अमावस्या को लेकर जिले में इंट्री से लेकर माघ मेले तक तमाम तरह के ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। इस दौरान 13 जनवरी तक सामान्य ट्रैफिक प्लान भी लागू रहेगा।
...ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े
कहां वाहन पार्क होंगे? कहां से मेले में प्रवेश मिलेगा? कैसे संगम तक पहुंचेंगे? सब कुछ तय हो गया है। निरीक्षक गोपनीय विकास कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए मेला के प्रवेश द्वारों पर अनाउंस भी किया जा रहा है। प्रयास किया जा रहा है कि संगम तक पहुंचने और वापस लौटने को लेकर लोगों को अतिरिक्त चक्कर न लगाना पड़े।
सामान्य दिनों में क्या होगा ट्रैफिक प्लान?
- नगर क्षेत्र से आने वाले पैदल श्रद्धालु काली सड़क से थाना कोतवाली तिराहा पहुंचेंगे, जहां से दाहिने मुड़कर अपर संगम मार्ग होते हुए संगम तक जाएंगे। प्रथम वापसी व्यवस्थाः स्नान के बाद श्रद्धालु केंद्रीय नियंत्रण टावर के सामने से अक्षयवट मार्ग, पुलिस लाइन तिराहा से बाएं मुड़कर त्रिवेणी मार्ग, फोर्ट गेट चौराहा होते हुए बाहर निकलेंगे।
द्वितीय वापसी मार्गः संगम से लौटने वाले श्रद्धालु अक्षयवट क्रासिंग से बाएं मुड़कर अक्षयवट मार्ग, किला घाट मार्ग, हनुमान मंदिर, जगदीश रैंप, त्रिवेणी मार्ग से भी वापसी कर सकेंगे।- जीटी जवाहर चौराहा से आने वाले श्रद्धालु पटेल संस्थान, काली द्वितीय मार्ग, मोरी रैंप, किला घाट मार्ग, काली सड़क चौराहा पहुंचेंगे। यहां से थाना कोतवाली तिराहा, अपर संगम मार्ग से संगम जाएंगे।
- नागवासुकि रिवर फ्रंट से आने वाले श्रद्धालु गंगामूर्ति चौराहा, मोरी तिराहा, किला घाट मार्ग, काली सड़क चौराहा, थाना कोतवाली तिराहा, अपर संगम मार्ग से संगम पहुंचेंगे। - झूंसी क्षेत्र से पैदल आने वाले स्नानार्थियों को लोअर संगम मार्ग पर खाक चौक थाना चौराहे से दाहिने मोड़ा जाएगा और इसके बाद फिर लोअर संगम मार्ग त्रिवेणी मार्ग चौराहा से बाएं मोड़कर त्रिवेणी मार्ग से पांटून पुल संख्या-दो से संगम अपर मार्ग पर भेजा जाएगा।
- झूंसी लौटने वाले श्रद्धालु अक्षयवट व महावीरजी मंदिर दर्शन के बाद जगदीश रैंप, त्रिवेणी मार्ग, पाकड़ पेड़ तिराहा, बाघम्बरी मार्ग, काली मार्ग, पांटून पुल संख्या-तीन से झूंसी भेजे जाएंगे। - नैनी क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु अरैल घाट पर स्नान करेंगे। संगम जाने के लिए श्रद्धालु काली सड़क, थाना कोतवाली तिराहा, अपर संगम मार्ग से संगम पहुंचेंगे।
सामान्य दिनों की वाहन यातायात व पार्किंग व्यवस्था
- जौनपुर/वाराणसी मार्ग
(झूंसी) बड़े वाहनः ओल्ड जीटी कछार, महुआबाग
छोटे वाहनः ओल्ड जीटी कछार, सोहम आश्रम
मीरजापुर/रीवा/ चित्रकूट मार्ग
(अरैल) डीपीएस कछार, गंजिया पार्किंग, नवप्रयागम प्रथम व द्वितीय
यमुनापट्टी कछार पार्किंग यहां से पूर्व निर्धारित पैदल मार्ग से स्नान के लिए संबंधित घाट तक जाएंगे।
कानपुर मार्गः (परेड) बड़े वाहन रू प्लाट संख्या-17 (काली एक्सटेंशन)
छोटे वाहनः गल्ला मंडी दारागंज, हेलीपैड, काली सड़क, पांटून पुल कार्यशाला
लखनऊ/प्रतापगढ़ मार्गः (परेड) बड़े वाहन रू प्लाट संख्या-17
छोटे वाहनः नागवासुकि, गल्ला मंडी, हेलीपैड, काली सड़क यातायात पुलिस के सामने व बगल में और पांटून पुल कार्यशाला पार्किंग में।
