सुबह आने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस दोपहर एक बजे पहुंची सूबेदारगंज स्टेशन
प्रयागराज (राजेश सिंह)। दिल्ली-प्रयागराज रूट पर लगातार 26वें दिन भी घने कोहरे का असर है। ट्रेनें कोहरे की चपेट में रहीं और उनकी गति ठप पड़ गई। आठ घंटे में दिल्ली से प्रयागराज पहुंचने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस पर कोहरे का ऐसा असर हुआ कि यह दोपहर में एक बजे के लगभग सूबेदारगंज पहुंच सकीं। यही, स्थिति हमसफर एक्सप्रेस की रही और प्रयागराज की दोनों प्रीमियम ट्रेनों ने यात्रियों को खूब रुलाया।
स्थिति यह रही कि सुबह प्रयागराज आने वाले कोई भी ट्रेन समय पर नहीं पहुंच सकी है, जिन ट्रेनों को भोर में पांच से सात बजे तक आना था वह दोपहर बाद प्रयागराज आई। इससे ट्रेन के अंदर यात्री परेशान हैं और मोबाइल पर अपनी और ट्रेन की लोकेशन चेक कर रहे हैं।
मगध एक्सप्रेस छह घंटे विलंबित रही और सुबह सवा छह बजे की जगह दोपहर सवा 12 बजे पहुंची। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस साढ़े सात घंटा देरी से सुबह सवा पांच बजे की जगह दोपहर में पौने एक बजे पहुंची। ऊंचाहार एक्सप्रेस सुबह 11 बजे की जगह शाम को पांच बजे प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन पहुंची।
रीवा एक्सप्रेस को सुबह 6.10 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचना था लेकिन यह आठ घंटा विलंबित होकर दोपहर में दो बजे जंक्शन पहुंच सकी। प्रयागराज एक्सप्रेस 6.55 की जगह छह घंटे देरी से लगभग एक बजे सूबेदारगंज पहुंच सकी। हमसफर एक्सप्रेस भी सात घंटे देरी से दोपहर में सवा एक बजे जंक्शन आई। पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी सात घंटे से दोपहर लगभग दो बजे प्रयागराज पहुंच सकी।
अन्य विलंबित ट्रेनों में जम्मू मेल पौने दो घंटे, नेताजी एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, महानंदा पौने दो घंटा, नार्थ ईस्ट सवा दो घंटा, सीमांचल, हावड़ा राजधानी व महाबोधी पौने दो घंटा, पूर्वा एक्सप्रेस सवा दो घंटा, शिवगंगा पौने तीन घंटा विलंबित रही।
