प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रभारी मंत्री, जनपद प्रयागराज/ मंत्री, जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुक्रवार को सर्किट हाउस के सभागार में जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र से सम्बंधित विभिन्न जनसमस्याओं एवं कराये जाने वाले आवश्यक कार्यों से अवगत कराते हुए उनपर आवश्यक कार्यवाही कराये जाने के लिए कहा। बैठक में प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा,विकास कार्यों, खाद-बीज की उपलब्धता, धान क्रय केन्द्रों पर धान खरीद की स्थिति, ट्रैफिक मैनेजमेंट, जलापूर्ति एवं कानून व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को जनपद में चल रहे एसआईआर अभियान की प्रगति से अवगत कराया और जनपद में बड़ी संख्या में वोटरों के जुड़ने की सम्भावना के दृष्टिगत जो भी पात्र मतदाता छूट गये है अथवा जो भी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है अथवा पूर्ण करने वाले है, सभी का फार्म-6 भरायें जाने ने के लिए अनुरोध किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में शादी के पश्चात जनपद में आयी महिलाओं का भी फार्म-6 भरवाकर मतदाता सूची में सम्मिलित कराये जाने के लिए कहा।
प्रभारी मंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार से जनप्रतिनिधियों के संदर्भित प्रकरणों में यथोचित कार्रवाई करते हुए कृतकार्यवाही से जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराने के लिए कहा है। मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुलिस विभाग से सम्बंधित जब भी किसी प्रकरण को संज्ञान में लाया जाये, तो पुलिस विभाग के सम्बंधित अधिकारी उस पर गम्भीरता से विचार करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करें। प्रभारी मंत्री ने सभी तहसीलों एवं थानों में कार्यपद्धति में गुणात्मक सुधार लाये जाने एवं सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने पुलिस आयुक्त से रात्रि के समय शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग को बढ़ाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने अभियान चलाकर जमीनों पर बलपूर्वक कब्जा करने वाले गैंगो को चिन्हित करने एवं उनपर गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही करने के लिए कहा है। उन्होंने डीसीपी नगर से शराब बिक्री की दुकानों के पास सार्वजनिक स्थल पर ओपेन ड्रिंकिंग पर रोक लगाये जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिए कहा है। बैठक में सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल ने जिलाधिकारी से कृषक दुर्घटना के प्रकरणों में आश्रितों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके, इसके लिए सम्बंधित लेखपालों की समय से आख्या एवं अन्य कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के लिए कहा है। सांसद ने माघ मेला क्षेत्र में भीड़ व यातायात प्रबंधन पर कंट्रोल रूम से निगरानी रखने तथा मुख्य पर्वों के अतिरिक्त अन्य दिवसों में वाहनों के यथासम्भव आवागमन को प्रतिबंधित न करने के लिए कहा है। उन्होंने सड़कों पर अवैध अतिक्रमण हटाये जाने हेतु अभियान चलाये जाने के लिए कहा है।
मंत्री ने जिलाधिकारी से कहा कि किसानों को उर्वरको की उपलब्धता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए तथा ओवर रेटिंग की शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने धान क्रय केन्द्रों पर फर्जी खरीद न होने पाये, इसके लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद सहित अन्य किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। मंत्री ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से कम्बल वितरण हेतु जरूरतमंदों को चिन्हित कर लिस्ट जिलाधिकारी को भेजे जाने के लिए कहा है। उन्होंने मेला क्षेत्र में भी कल्पवासियों को कम्बल उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए है।
मंत्री ने स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित किए जानेे हेतु महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी से कहा कि सभी पार्षदगणों से वार्ता कर उनके क्षेत्र में जहां पर भी सीवर लाइन अथवा पाइप लाइन खराब है, सभी की सूची प्राप्त कर लें और नगर आयुक्त अभियान चलाकर इस पर कार्यवाही करें, किसी भी स्थिति में दूषित जल की आपूर्ति नहीं होनी चाहिए। मंत्री ने माघ मेले के दृष्टिगत जलस्तर की लगातार मानीटरिंग किए जाने तथा जल की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। उन्होंने बैठक में उपस्थित अपर नगर आयुक्त से शहर की साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने जाम की समस्या से निपटने के लिए फूलप्रूफ ट्रैफिक प्लान बनाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने चिकित्सालयों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। बैठक में मंत्री ने जिलाधिकारी से जनपद में पूर्ण हो गये कार्यों एवं होने वाले कार्यों की सूची बनाकर लोकार्पण अथवा शिलान्यास कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। उन्होंने स्वच्छता, प्राथमिक स्वास्थ्य एवं प्राथमिक शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है।
बैठक में सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल,महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी,विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्य, विधायक फूलपुर दीपक पटेल, विधायक शहर उत्तर हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक कोरांव राजमणि कोल, विधान परिषद सदस्य के0पी0 श्रीवास्तव, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, गंगापार अध्यक्ष निर्मला पासवान, यमुनापार अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने विभिन्न विषयों पर अपने-अपने सुझाव दिए।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, अपर पुलिस आयुक्त डॉ0 अजय पाल शर्मा, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष/मेलाधिकारी ऋषिराज, डीसीपी नगर मनीष कुमार शांडिल्य, मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह उपस्थित रही।
