Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

पुलिस ने 75 लाख की शराब पकड़ी, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ट्रक से बिहार जा रही थी खेप, एक गिरफ्तार

SV News

बलिया (राजेश सिंह)। बलिया पुलिस ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 75 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने एक ट्रक को सोहांव पेट्रोल पंप के पास से पकड़ा और राजस्थान निवासी चालक अचला राम को गिरफ्तार किया। यह ट्रक गाजीपुर से बिहार की ओर जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर और क्षेत्राधिकारी सदर राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में नरही थाना पुलिस टीम को यह सफलता मिली। रविवार को थानाध्यक्ष नरही वीरेंद्र कुमार सिंह अपनी टीम के साथ उजियार घाट कोरण्टाडीह पर शांति व्यवस्था ड्यूटी में थे, तभी उन्हें सूचना मिली।
सूचना के अनुसार, गाजीपुर की तरफ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होते हुए एक शराब लदी ट्रक आ रही थी। यह ट्रक भरौली के रास्ते बिहार जाने वाली थी, लेकिन बक्सर बॉर्डर पर सघन चेकिंग के कारण चालक ने गाड़ी को बलिया वाले रोड पर मोड़ लिया था। पुलिस को बताया गया कि यदि त्वरित कार्रवाई की जाए तो ट्रक को पकड़ा जा सकता है। 
इस सूचना पर नरही थाना पुलिस टीम के उपनिरीक्षक धर्मदेव चौहान और उपनिरीक्षक ज्ञानप्रकाश तिवारी ने क्षेत्र में पहले से गश्त कर रही टीम के साथ मिलकर ट्रक का पीछा किया। सोहांव पेट्रोल पंप के पास पहुंचकर पुलिस ने ट्रक को रोक लिया और चालक अचला राम (उम्र करीब 27 वर्ष), पुत्र भगवाना राम, निवासी मिठी बेरी, गोलिया जैतमाल, जिला बाड़मेर, राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया।


गिरफ्तार चालक के कब्जे से टाटा कंपनी का एक ट्रक (रजिस्ट्रेशन नंबर NL01AB6544) बरामद हुआ। ट्रक में रॉयल स्टैग, इंपीरियल ब्लू और मैकडॉवेल नंबर 1 ब्रांड की कुल 9086.4 लीटर शराब लदी थी, जिसकी अनुमानित कीमत 75 लाख रुपये है। शराब की पेटियों के साथ 110 बंडल अंडे के गत्ते भी बरामद हुए।
पुलिस ने बरामदगी के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ नरही थाने में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष नरही वीरेंद्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक धर्मदेव चौहान, उपनिरीक्षक ज्ञानप्रकाश तिवारी, हेड कांस्टेबल रमेश यादव और कांस्टेबल रोहित मौर्या शामिल
थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad