लॉयर्स यूनियन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गेट पर प्रदर्शन किया, ट्रंप के खिलाफ नारेबाजी
प्रयागराज (राजेश सिंह)। आल इंडिया लॉयर्स यूनियन इलाहाबाद हाईकोर्ट और जिला इकाई ने संयुक्त रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के विरोध में प्रदर्शन किया।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के गेट नंबर 3 के बाहर डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। यह विरोध प्रदर्शन वेनेज़ुएला के निर्वाचित राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी शिलिया को उनके बेडरूम से राष्ट्रपति ट्रंप की सेना द्वारा उठाए जाने के विरोध में हुआ।
अधिवक्ताओं ने संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर अंतरराष्ट्रीय कानून और संस्थाओं का राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा नग्न उलंघन किए जाने पर गहरी चिंता और रोष व्यक्त किया। अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति ट्रंप मुर्दाबाद, राष्ट्रीय सम्प्रभुताओं का सम्मान करो, संयुक्त राष्ट्र संघ चार्टर का नग्न उल्लंघन क्यों जवाब दो आदि के गगनभेदी नारे लगाए।
प्रदर्शन में अरविन्द कुमार राय, आशुतोष कुमार तिवारी, राधेश्याम द्विवेदी, यशवंत सिंह, रेखा सिंह, माता प्रसाद पाल (एआईएलजे), जटाशंकर पांडे, इकबाल अहमद सिद्दीकी, जफर अली, विष्णु कांत तिवारी, दीपक निषाद, आदि बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल रहे।
