मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। रामपुर गांव के खेल मैदान पर शुक्रवार को रामपुर कठौली प्रीमियर लीग (आरकेपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मुकाबला रवि इलेवन मेजारोड और रवि इलेवन मेडरा के बीच खेला गया, जिसमें रवि इलेवन मेडरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर रवि इलेवन मेडरा ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। निर्धारित आठ ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रवि इलेवन मेजारोड की टीम 44 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रवि इलेवन मेडरा की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए आसानी से लक्ष्य हासिल कर उद्घाटन मैच अपने नाम कर लिया।
टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के जिलामंत्री राहुल मिश्रा रहे। उन्होंने फीता काटकर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास करते हैं।
इस अवसर पर अशोक शुक्ला, मनीष पांडेय, अवनीश द्विवेदी, धीरु शुक्ला, शशांक उर्फ छोटू द्विवेदी, शिवम मिश्रा और सबल तिवारी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
टूर्नामेंट के आयोजक सनी द्विवेदी, संदीप मिश्रा, आदर्श द्विवेदी, सुनील कुमार यादव, दिवाकर ठकुरिया, विनीत पांडेय, शिवा पटेल और प्रियांशु पटेल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
आयोजक सनी द्विवेदी ने बताया कि आरकेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं और आने वाले दिनों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
विशेष: लखनऊ, कौशांबी, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी सहित मध्य प्रदेश, बिहार व महाराष्ट्र से शीघ्र प्रकाशित होने वाले सूरज वार्ता हिंदी दैनिक समाचार पत्र के लिए ब्यूरो चीफ, रिपोर्टरों व विज्ञापन प्रतिनिधियों की। मोबाइल नंबर- 9451559870
