Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

माघ मेले में राकेश टिकैत ने आलू-मटर की सब्जी बनाई

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)।  माघ मेले में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय चिंतन शिविर (किसान कुम्भ) में राकेश टिकैत ने आलू, मटर, पनीर की सब्जी बनाई। राकेश टिकैत ने भंडारा के लिए बन रही सब्जी को खुद बनाया। भंडारा के लिए देर होने लगी तो वह खुद माघ मेले के शिविर में बने किचन में पहुंचे और सब्जी के भगोने को कलछुल से खुद चलाने लगे। इसके बाद किसान नेता अनुज सिंह भी कलछुल पकड़ खुद सब्जी बनाने में जुट गए। राकेश टिकैत को को किचन में देख किसान नेताओं की भीड़ जुटने लगी। इसके बाद वहां से उन्हें ले जाया गया।

तीन दिन प्रयागराज में रहेंगे

शुक्रवार को राकेश टिकैत में ही ठहरे हैं। वह करीब 12 घंटे तक किसानों के साथ रहे। सुबह से शाम तक आंदोलन की राह पर मंथन करने के बार राकेश टिकैत देर शाम माघ मेला शिविर से निकले। वह तीन दिनों तक प्रयागराज में ही रहेंगे। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के तत्वावधान में प्रयागराज माघ मेले में राष्ट्रीय चिंतन शिविर (किसान कुम्भ) का तीसरा दिन रहा। जनसमर्थन, संगठनात्मक मजबूती और अनुशासित सहभागिता को लेकर मंथन हो रहा है। किसानों, मजदूरों एवं युवाओं को लेकर माघ मेला शिविर में आंदोलन की रणनीति बन रही है।

sv news

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक में किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत, युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन, बलराम नंबरदार समेत राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक में संगठन की आगामी रणनीति, आंदोलन की दिशा तथा किसान हितों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर गहन मंथन किया गया।


विशेष: लखनऊ, कौशांबी, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी सहित मध्य प्रदेश, बिहार व महाराष्ट्र से शीघ्र प्रकाशित होने वाले सूरज वार्ता हिंदी दैनिक समाचार पत्र के लिए ब्यूरो चीफ, रिपोर्टरों व विज्ञापन प्रतिनिधियों की। मोबाइल नंबर- 9451559870

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad