360वे प्रकाशउत्सव पर गुरुद्वारा श्री सिंह सभा जी.टी.रोड बमरौली में भक्तों ने टेका माथा
प्रयागराज (राजेश सिंह)। गुरुद्वारा श्री सिंह सभा जी.टी.रोड बमरौली प्रयागराज में सिखों के दस वे गुरु साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी का 360वां प्रकाश उत्सव रविवार को श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। प्रकाश उत्सव की खुशियां चारों दिशा में छाई रही श्री अखंड पाठ साहिब के समापन के बाद गुरुद्वारा गुरूवाणी से सराबोर हो रहा था श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे संगतो का मत्था टेककर आशीर्वाद लेने वालों का सिलसिला बराबर चलता रहास गुरुद्वारा श्री सिंह सभा जी.टी.रोड बमरौली-गुरुद्वारा साहिब फूलों से आकर्षक दीवान सजाया गया संगत द्वारा साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव का कई दिनों से आयोजन किया जा रहा था रागी जत्थों ने शब्द- कीर्तन सुना कर संगत को निहाल किया गुरुद्वारे में गुरु नाम की गूंज होती रही गुरु का आशीष सहेजने के लिए लोगों ने पंक्तिबद्ध से माथा टेका गुरुद्वारे में हाजिरी लगाने व सेवा करने का प्रातः काल से देर रात तक संगत चलती रही साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन इतिहास से संगत को अवगत कराते हुए साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया। वरिष्ठ सुप्रसिद्ध समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह का संगत की तरफ से गुरु के जयकारे से सरोपा देकर सम्मानित किया गया। शब्द कीर्तन,कथा,गुरूमत इतिहास,व्याख्यान, अरदास, हुकमनामा के बाद गुरु का अटूट लंगर चलाया गया जिसमें सभी संप्रदाय के लोगों ने बिना किसी भेदभाव के एक पंक्ति में बैठकर गुरु का लंगर छका दिन भर विभिन्न जाति व धर्म के लोगों ने गुरुद्वारा पहुंचकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे मत्था टेक का आशीर्वाद लियास प्रकाश उत्सव में गुरुजन्त सिंह, अमरजीत सिंह,राजेंद्र सिंह,रजवंत सिंह,जगजीत सिंह,मनमीत सिंह, परमिंदर सिंह बंटी,रशवीर कौर,नीता कौर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होकर तन मन धन से सेवा की।