Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

बड़े हनुमान मंदिर बंद होने की खबर अफवाह

sv news

प्रयागराज में माघ कल्पवास के दौरान खुला रहेगा मंदिर

प्रयागराज (राजेश सिंह)। माघ कल्पवास के दौरान श्री बड़े हनुमान जी मंदिर के बंद रहने की अफवाहों का मंदिर प्रशासन ने खंडन किया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मंदिर पूरे माघ माह में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुला रहेगा।

हाल के दिनों में सोशल मीडिया और कुछ अन्य माध्यमों से यह भ्रामक प्रचार किया जा रहा था कि इस बार माघ कल्पवास के दौरान प्रयागराज स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री बड़े हनुमान जी मंदिर के पट बंद रहेंगे। इस अफवाह ने श्रद्धालुओं के मन में भ्रम और चिंता पैदा कर दी थी।

मंदिर प्रशासन और संबंधित धार्मिक संगठनों ने अब इस खबर को पूरी तरह से गलत बताया है। उन्होंने पुष्टि की है कि श्रद्धालु पूर्व की भांति ही दर्शन-पूजन कर सकेंगे और दर्शन व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया गया है। प्रशासन ने भक्तजनों से अपील की है कि वे किसी भी तरह के भ्रामक प्रचार पर ध्यान न दें और बिना पुष्टि के ऐसी सूचनाएं आगे न फैलाएं।

माघ माह में त्रिवेणी संगम पर स्नान, कल्पवास और श्री बड़े हनुमान जी के दर्शन का विशेष धार्मिक महत्व माना जाता है। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु संगम स्नान के साथ-साथ लेटे हनुमान जी के दर्शन के लिए आते हैं। मान्यता है कि माघ माह में हनुमान जी के दर्शन से कष्टों का निवारण होता है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने दर्शन व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए आवश्यक इंतजाम किए हैं। भक्तों से शांतिपूर्ण ढंग से दर्शन करने और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad