मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले में पुलिस कप्तान सोमेन वर्मा ने तत्काल प्रभाव से दो क्षेत्राधिकारियों व एक थानाध्यक्ष के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। पुलिसिंग व्यवस्था मजबूत और सुदृढ़ बनाए जाने को लेकर एसएसपी ने उक्त स्थानांतरण किया है। क्षेत्राधिकारी यातायात मुनेन्द्र पाल सिंह को क्षेत्राधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर को क्षेत्राधिकारी लालगंज बनाया गया। वहीं उपनिरीक्षक अविनाश प्रकाश राय को विंध्याचल का थाना अध्यक्ष बनाया गया है।
