प्रयागराज (राजेश सिंह)। करेली के करेहंदा में बुलेट सवार सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल दिनेश सिंह (65) की एक अन्य बाइक की टक्कर से मौत हो गई। घटना के वक्त वह बुलेट से घर लौट रहे थे। वहीं, चौफटका पुल के पास धूमनगंज के अबूबकरपुर निवासी रतन प्रजापति (48) की मैजिक वाहन की टक्कर से मौत हो गई।
करेली के करेहंदा में बुलेट सवार सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल दिनेश सिंह (65) की एक अन्य बाइक की टक्कर से मौत हो गई। घटना के वक्त वह बुलेट से घर लौट रहे थे। वहीं, चौफटका पुल के पास धूमनगंज के अबूबकरपुर निवासी रतन प्रजापति (48) की मैजिक वाहन की टक्कर से मौत हो गई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
मूलरूप से बिहार के वैशाली निवासी दिनेश सिंह पुलिस विभाग से बतौर हेड कांस्टेबल सेवानिवृत्त थे। वह धूमनगंज के झलवा में परिवार समेत रहते थे। उनके बड़े बेटे संजीव सिंह पुलिस विभाग में वाराणसी में इंस्पेक्टर हैं जबकि छोटे बेटे राघवेंद्र सिंह सिविल इंजीनियर हैं। मृतक के पौत्र आदित्य प्रकाश सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम करीब पांच बजे दिनेश अपनी बुलेट से किसी काम से जलालपुर गए थे।
वापस लौटते समय करेली के करेहंदा गांव के पास एक अन्य बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोट आई। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें रावतपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। करेली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मैजिक वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
धूमनगंज के अबूबकरपुर निवासी रतन प्रजापति (48) बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे साइकिल से किसी काम से चकिया जा रहे थे। चौफटका पुल के पास पीछे से आ रहे मैजिक वाहन ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे के बाद उन्हें कॉल्विन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस जांच में पता चला कि रतन प्रजापति राजगीर थे। खुल्दाबाद थाना पुलिस ने नरेश कुमार प्रजापति की शिकायत पर आरोपी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।