मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। बीती देर रात सिरसा की तरफ से मेजा रोड रेलवे स्टेशन के लिए आ रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगभग पांच फीट गहरे गड्ढे में पलट गई। यह घटना रात लगभग साढ़े बारह बजे की है। बताया जाता है कि कार चालक चिंटू निवासी झूंसी, प्रयागराज सैदाबाद होते हुए मेजा रोड रेलवे स्टेशन पर त्रिवेणी एक्सप्रेस से आ रहे रेल अधिकारी बृजभूषण मिश्रा को रिसीव करने जा रहा था। खानपुर/सोरांव ग्राम सभा निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी शंकर शुक्ला (लल्लन शुक्ल) के मकान के पास विद्युत पोल से टकराने के पांच फीट गहरे गड्ढे में पलटी गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार तेज गति में थी और अचानक चालक ने गाड़ी को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहा। जब कार गड्ढे में पलटी, तो स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे।
