सभ्य स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब तेंदुआ कला का दसवां सीजन संपन्न, चपरतला ने जीती ट्रॉफी
मेजा प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। सभ्य स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब तेंदुआ कला में 2 जनवरी से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दसवें सीजन का गुरुवार को भव्य समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी एवं शिवसेना प्रदेश सचिव रुचि अभिषेक तिवारी ने विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान खेल प्रेमियों की भारी भीड़ मौजूद रही।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आर ए प्लास्टो गुजरात के मालिक अनुराग तिवारी एवं वरिष्ठ समाजसेवी महीप सिंह उपस्थित रहे। अतिथियों ने मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 61 हजार रुपये की धनराशि दी गई, वहीं वरिष्ठ समाजसेवी महीप सिंह की ओर से 11 हजार रुपये का अतिरिक्त सहयोग प्रदान किया गया।
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ओलंगा कंजासा और सोनू अलेवन चपरतला के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सोनू अलेवन चपरतला की टीम 8 ओवर में 78 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओलंगा कंजासा की टीम 66 रन पर ही सिमट गई। इस तरह चपरतला ने 12 रन से फाइनल मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि रुचि अभिषेक तिवारी ने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का मजबूत माध्यम हैं। ऐसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है और समाज में भाईचारे की भावना मजबूत होती है। उन्होंने आयोजकों को सफल टूर्नामेंट के लिए बधाई देते हुए भविष्य में भी हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस रोमांचक क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों ने शानदार खेल भावना और अनुशासन का परिचय दिया, जिससे दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला।
आयोजन समिति के सदस्य शिवकांत दुबे, सद्दाम हुसैन, नियाज़ अहमद, आशीष सिंह एवं मोहम्मद मुख्तार ने सफल आयोजन के लिए सभी खिलाड़ियों, अतिथियों, सहयोगियों एवं दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
समापन समारोह के अवसर पर इंस्पेक्टर मेजा दीनदयाल सिंह, शेषमणि शुक्ल, मुन्ना सिंह, विकास तिवारी, युवा सेना प्रमुख शशिकांत भारती, सबल तिवारी, रतीश दुबे, संदीप पांडेय, प्रमोद शुक्ल सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
