प्रयागराज (राजेश सिंह)। स्थानीय तहसील हड़िया के अंतर्गत गाँव गोपालीपुर में ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता आज 18 जनवरी 2026 दिन रविवार को आयोजित की गई है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने बताया कि प्रतियोगिता जिला वॉलीबाल संघ प्रयागराज से संबद्ध एवं मान्यता प्राप्त है। उन्होंने जिले की समस्त टीमों के खिलाड़ियों व निर्णायकों से अपील की है कि वे उक्त प्रतियोगिता स्थल पर समय से पहुंचकर आयोजन को सफल बनावें। प्रतियोगिता में प्रवेश की इच्छुक टीमें आयोजन समिति के अध्यक्ष मुस्तकीम अली से मो. 9769309240 या मो.नोमान से मो. 9696323497 पर संपर्क करके अपने टीम की भागीदारी सुनिश्चित करा सकती है।।
