मौनी अमावस्या पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन-हवन, गंगा की स्वच्छता का दिया संदेश
प्रयागराज (राजेश सिंह)। मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान ने संगम तट पर नैनी के अरैल स्थित परमार्थ घाट पर आयोजित संगम आरती में भाग लिया। इस अवसर पर उनके साथ लल्लू जी ब्रदर्स सपरिवार मौजूद रहे। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महिला आयोग की अध्यक्ष ने पूजन और हवन किया, इसके बाद भव्य संगम आरती संपन्न हुई।
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज (मुनि जी) के सान्निध्य में परमार्थ त्रिवेणी पुष्प द्वारा आयोजित नित्य संगम आरती में रविवार को महिला आयोग अध्यक्ष और लल्लू जी ब्रदर्स परिवार अरैल स्थित परमार्थ घाट पहुंचे। यहां बटुकों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन और हवन संपन्न कराया, जिसके बाद श्रद्धालुओं के बीच संगम आरती की गई।
आरती के उपरांत घाट पर भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालु देर तक भक्ति रस में डूबे रहे। संगम आरती लोगों के बीच खासा लोकप्रिय है। यहां प्रतिदिन गंगा आरती, हवन और भजन कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
आरती की विशिष्ट अतिथि बबीता सिंह चौहान ने कहा कि गंगा आरती हमारी सनातन संस्कृति को मजबूती प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि गंगा आरती जीवन में आने वाले संकटों को दूर करने के साथ ही मनुष्य को धर्म और संस्कृति से जोड़ने का कार्य करती है। उन्होंने आम जनमानस से नदियों को स्वच्छ रखने की अपील भी की।
