Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Shambhavi Mobile

भाई के साथ बाइक से मासूम बेटे संग ससुराल आ रही महिला की डंफर से कुचलकर इकलौते बेटे सहित मौत

SV News

मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। अपने भाई के साथ बाइक से अपने मासूम बेटे को गोद में लेकर मायके से ससुराल आ रही महिला व मासूम बेटे की गिट्टी लदी अनियंत्रित डंफर से कुचल कर मौके पर ही मौत हो गयी । सूचना पर पहुँच इलाकाई पुलिस दोनों शव अपने कब्जे में लेकर महिला के ससुर के तहरीर पर आवश्यक कार्यवाही कर रही है । थाना क्षेत्र के बसकड़ी गाँव निवासी रामाश्रय बिंद ने पुलिस को तहरीर दी कि उनकी बहू शकुन्तला देवी (30) व नाती पुष्पराज ऊर्फ अभी तीन वर्ष अपने मायके रुदयीपुर थाना जिगना से अपने भाई रमेश बिंद के साथ बाइक से अपने बसकड़ी स्थित ससुराल आ रही थी । प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग से फचकरा गाँव के सामने बंगलिया पहाड़ से गिट्टी लादकर आ रही एक डंफर ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी, जिससे मासूम इकलौते बेटे संग शकुन्तला बाइक से नीचे गिरकर डंफर के नीचे आ गयी और दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी । छ साल पूर्व शकुन्तला की शादी बसकड़ी निवासी विजय बहादुर बिंद के साथ हुई थी और अभी तीन वर्ष का इकलौता बेटा था । विजय बहादुर सूरत में प्राइवेट काम करते हैं। तहरीर में डंफर मालिक का भी नाम दिया गया है । घटना के बाद चालक डंफर सहित फरार हो गया, जिससे लोगों में आक्रोश है । सूचना पर थानाध्यक्ष मांडा महेश मिश्रा, चौकी इंचार्ज भारतगंज आशीष कुमार राय दल बल के साथ मौके पर पहुँच रोते बिलखते परिजनों को समझाते हुए कानूनी कार्रवाई में लग गये ।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Fashion