मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। अपने भाई के साथ बाइक से अपने मासूम बेटे को गोद में लेकर मायके से ससुराल आ रही महिला व मासूम बेटे की गिट्टी लदी अनियंत्रित डंफर से कुचल कर मौके पर ही मौत हो गयी । सूचना पर पहुँच इलाकाई पुलिस दोनों शव अपने कब्जे में लेकर महिला के ससुर के तहरीर पर आवश्यक कार्यवाही कर रही है । थाना क्षेत्र के बसकड़ी गाँव निवासी रामाश्रय बिंद ने पुलिस को तहरीर दी कि उनकी बहू शकुन्तला देवी (30) व नाती पुष्पराज ऊर्फ अभी तीन वर्ष अपने मायके रुदयीपुर थाना जिगना से अपने भाई रमेश बिंद के साथ बाइक से अपने बसकड़ी स्थित ससुराल आ रही थी । प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग से फचकरा गाँव के सामने बंगलिया पहाड़ से गिट्टी लादकर आ रही एक डंफर ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी, जिससे मासूम इकलौते बेटे संग शकुन्तला बाइक से नीचे गिरकर डंफर के नीचे आ गयी और दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी । छ साल पूर्व शकुन्तला की शादी बसकड़ी निवासी विजय बहादुर बिंद के साथ हुई थी और अभी तीन वर्ष का इकलौता बेटा था । विजय बहादुर सूरत में प्राइवेट काम करते हैं। तहरीर में डंफर मालिक का भी नाम दिया गया है । घटना के बाद चालक डंफर सहित फरार हो गया, जिससे लोगों में आक्रोश है । सूचना पर थानाध्यक्ष मांडा महेश मिश्रा, चौकी इंचार्ज भारतगंज आशीष कुमार राय दल बल के साथ मौके पर पहुँच रोते बिलखते परिजनों को समझाते हुए कानूनी कार्रवाई में लग गये ।