घटनास्थल पर पहुंची फिल्ड यूनिट की टीम के साथ एसटीएफ
मेजा, प्रयागराज (विमल पान्डेय)। अमिलहवा चौराहे पर बीती रात को कुछ अज्ञात लोगों ने अनीश अहमद के घर में घुस कर उनकी पत्नी से धारदार हथियार से। मारपीट और लूटपाट की। घायल को प्रयागराज स्थित हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के छतवा ग्राम सभा निवासी अनीश अहमद की शादी 4 महीने पूर्व वजीदा बेगम (35) से हुई थी। अनीस मेजा रोड रेलवे स्टेशन पर फोर्थ क्लास का कर्मचारी है। रविवार रात 12 बजे सेकेंड नाइट ड्यूटी पर चला गया। अज्ञात बदमाशों ने अनीश के घर में घुसकर उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर धारदार हथियार से गले आदि पर हमला कर दिया। बदमाश लूटपाट करने के साथ ही घर में लगा सीसीटीवी कैमरा उखाड़ ले गयें।
रात में ही चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस सहित पीड़ित के पति को सूचना दी। रात में ही इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को नगर स्थित हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। एसओ मेजा तुषार दत्त त्यागी, चौकी इंचार्ज सिरसा हरिश्चंद्र शर्मा, फिल्ड यूनिट टीम और एसटीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुँच कर जाच पड़ताल में जुट गई है।