प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान से तीन दिन पहले 22 फरवरी को प्रयागराज आएंगे. अखिलेश यादव प्रयागराज के करछना विधानसभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह चित्रकूट के लिए रवाना हो जाएंगे. अखिलेश 22 फरवरी को अपने विशेष विमान से लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से सुबह 10:30 बजे रवाना होकर 11: 15 पर प्रयागराज सिविल एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
*चित्रकूट के सपा कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित*
अखिलेश यादव एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए 11:50 पर (अंतहिया माजरा, गड़वा खुर्द मिर्जापुर रोड) करछना पहुंचकर कार्यकर्ताओं से भेंट करने के साथ ही उन्हें संबोधित करेंगे. इसके बाद 12:40 पर चित्रकूट के लिए रवाना हो जाएंगे. वे वहां की दो विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के साथ ही उन्हें संबोधित करेंगे.
*प्रयागराज और चित्रकूट के सहारे प्रतापगढ़ को भी साधने की कोशिश*
सपा प्रमुख अखिलेश यादव 22 तारीख को प्रयागराज और चित्रकूट जिले की विधानसभा सीटों के साथ ही पड़ोसी जिला प्रतापगढ़ को भी साधने की कोशिश करेंगे. वहीं, प्रयागराज के यमुनापार के करछना में अखिलेश यादव की रैली का लाभ सपा को पड़ोसी जिले में भी सीधे सीधे मिलेगा. लंबे समय से सपा की सुरक्षित सीट कही जाने वाली करछना सीट के साथ ही मेजा विधानसभा, कोरांव, बारा, शहर दक्षिणी, शहर पश्चिमी सीट पर भी अखिलेश यादव को रैली का सीधा प्रभाव पड़ेगा.
प्रयागराज जिले की 12 विधानसभा सीटों समेत कुल 61 सीट पर पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान है. वहीं, प्रचार 25 फरवरी शाम 6 बजे थम जाएगा.