लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में यूपी के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान शाम 6 बजे संपन्न हो गया. इस चरण में 2.16 करोड़ वोटर्स ने 627 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद कर दिया है.
मैनपुरी में भाजपा समर्थक को गोली मारी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में मैनपुरी में भाजपा समर्थक को गोली मारने की खबर आई है. आरोप लगाया जा रहा है कि सपा कार्यकर्ता से वोट को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद भाजपा समर्थक के पेट में गोली मारी गई. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है.
तीसरे चरण के मतदान के बाद हार-जीत के दावे
तीसरा चरण का चुनाव रविवार को संपन्न हो गया. इस चरण में भी कई जगहों से ईवीएम खराब होने की खबरें आई थी. कुल मिलाकर शाम 6 बजे शांतिपूर्ण तरीके से 16 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग संपन्न हो गई. तीसरे चरण में सबसे बड़े चेहरे अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव हैं. दोनों ने प्रचंड जीत का दावा किया है. वहीं, ईवीएम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.