Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Shambhavi Mobile

चाय-पान की दुकानों पर बन-बिगड़ रही सरकारें

 

Svnews

मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 केपांचवे चरण की वोटिंग के बाद अब चाय पान की दुकानों पर जीत हार का दौर जारी जो गया है। अब जबकि चुनाव क्षेत्र में खत्म हो है तो वहां भी चर्चाएं होना स्वाभाविक है।10 मार्च से पहले वोटर और समर्थकों कि चाय की चुस्की और पान घुलाए हार-जीत ऐसे तय कर रहा है, जैसे ईवीएम में पड़े वोटों को उन्होंने अपने 'त्रिनेत्र' से  देख लिया हो। बाजारों से लेकर गांव की चाय-पान तक की दुकानों पर सिर्फ और सिर्फ चुनावी चर्चा शुरू हो गई है और सभी छोट भइए नेताओं को सारी जानकारी गप शप से मिल रही है। हर कोई अपने पसंद के प्रत्याशी की जीत तय कर रहा। कोई मोदी की आंधी की तो कोई सीएम अखिलेश का गुणगान कर जीत तय कर रहा है। 'हाथी' के सवार भी अपनी पार्टी को हर इलाके में मजबूत दिखाने का दावा कर रहे हैं। चाहे मेजा में दाऊ व बबलू  की चाय की दुकान हो या फिर पप्पू लल्लन मिठाई वाले की दुकान हो, सोमवार को भट्ठी से कहीं ज्यादा 'चुनाव' तपना शुरू हो है,को आगामी 10 मार्च तक अनवरत जारी रहने वाला है। कचहरी आने वाले चाय की तलब लगने पर नीम के पेड़ के नीचे स्थित यादव की चाय की दुकान का ही रुख करते हैं। यहां जुटे लोग अलग-अलग खेमों में बंटे बहस और चर्चा में इतने मशगूल रहे कि बगल में क्या बात हो रही है, किसी को पता नहीं होता। इसी दौरान कमलेश मिश्र ने नीलम और राजमणि कोल का बखान ऐसे करते रहे, जैसे मंच के सामने जनता हो। हाथ में एक अदद चाय और उसमें पन्ने दर पन्ने पर भाजपा सरकार के कार्यकाल के कामकाज का इतना ब्योरा था कि शायद ही इतना ब्योरा भाजपा मुख्यालय में भी हो।


 दावा करने लगे कि दोनों सीटें भाजपा की झोली में आ रहीं हैं। कानों में आवाज पड़ते ही दूर बैठे सपाई श्रीकांत सिंह बोले, 'देख....अखिलेश के आंधी में भाजपा-बीएसपी उखड़ जाई। लोकसभा की तरह यहू बार मुंह न दिखा पइबा।'  बहस बढ़ती गई और सभी के समर्थकों का एक दूसरे पर हमला जारी रहा। बाहें चढ़ाने तक की स्थिति आ पहुंचने पर समाजसेवी शेषमणी शुक्ला व वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने मोर्चा संभाला। पहले समझाया और फिर बताने लगे, 'यूपी में काम तक खूब भयल बा। अब कोई माने या न माने। मोदी जी गरीबने बदे कुछ करत जरुर हऊअन। इसी तरह अब 10 मार्च तक चाय पान की दुकानों व गली मोहल्लों तथा गांव की चौपाल में चर्चा जोरों पर जारी रहेगी और भाजपा,सपा और बसपा की सरकार बनती रहेगी।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Fashion